Home Bihar 7वीं व 8 वीं जुनियर राज्य भारोत्तोलन बालक-बालिका प्रतियोगिता कल से

7वीं व 8 वीं जुनियर राज्य भारोत्तोलन बालक-बालिका प्रतियोगिता कल से

by Khelbihar.com

पटना : 7वीं चन्द्रगुप्त स्मृति एवं 8वीं जुनियर राज्य भारोत्तोलन बालक/बालिका प्रतियोगिता-2022 का आयोजन दिनांक 2 सितंबर से 4 सितंबर 2022 तक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड छपरा,में होने वाला हैं जिसके तैयारी के लिए एक बैठक दिनांक 31सितंबर 2022 को समय 3 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें प्रतियोगिता के सम्बन्ध बताया गया।

शकार्यक्रम में संरक्षक डा हरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,दीपक कुमार सिंह के उपस्थिति में बताया गया कि प्रतियोगिता में बिहार के लगभग 30 जिला के 50से70 बालिका खिलाड़ी 100से125बालक खिलाड़ी टोटल। 170–175 खिलाड़ियों को भाग लेने की संभावना है। निर्णायक मंडल के 20 सदस्य बिहार के विभिन्न जिला से आने वाले हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय निर्णायक सामिल हैं।

बिहार के खिलाड़ी भोला सिंह, जहानाबाद ने, राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार के लिए तीन गोल्ड मेडल लिया।इसके साथ-साथ राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया ।खेलों इंडिया में भी गोल्ड मेडल लेकर बिहार का नाम रौशन किया ।जिसके साथ-साथ और भी बहुत राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

उक्त अवसर पर बिहार भारोत्तोलन संध के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे । विकास सिंह विरेन्द्र सिंह,मिराज खान,राकेश कुमार,प्रो देवेश चंद्र राय, अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सौरभ कुमार/टिवंकल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला भारोत्तोलन संध के सचिव अभय प्रकाश किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!