Home Bihar सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीसीए चुनाव अधिकारी ने फिर से घोषित की जीते प्रतियाशियों के नाम

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीसीए चुनाव अधिकारी ने फिर से घोषित की जीते प्रतियाशियों के नाम

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव बीते 25 सितंबर को होना था लेकिन चुनाव जीत की घोषणा चुनाव अधिकारी ने 23 सितंबर को ही कर दिया था जिसको लेकर विवाद उत्पन हो गए थे। लेकिन ऐसा इसलिए हुआ था क्योकि बीसीए के चुनाव में सभी पदों पर सिर्फ एक एक ही प्रतियाशियों के नाम बचे थे और इस तरह चुनाव निर्विरोध होना था।

लेकिन इससे पहले ही बीसीए चुनाव और संविधान में संसोधन को लेकर कोर्ट में मामला दायर था और सुनवाई चल रही थी। आज एक बार फिर बीसीए चुनाव अधिकारी डॉ. एम. मोदस्सिर ने जीते हुए प्रतियाशियों के नामो की घोषणा सुप्रीम कोर्ट के 30 सितंबर के निर्णय के बाद कर दी है। इसमें उन्होंने अपील संख्या -4235/2014 ,IA NO-133365/2022 और IA NO -133364/2022 पर निर्णय का जिक्र भी किया है।

एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह,सचिव पद पर अमित कुमार,संयुक्त सचिव पद पर प्रिया कुमारी,कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि के पद पर ओम प्रकाश तिवारी निर्विरोध चुने गए है।

Related Articles

error: Content is protected !!