Home Bihar बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के पुन: निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए सुरेश कुमार सिंह

बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के पुन: निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए सुरेश कुमार सिंह

by Khelbihar.com

पटना : आज बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति का चुनाव पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संपन्न हुआl कार्यकारिणी समिति के सभी पदों के लिए नामांकन पिछले रविवार दिनांक 09.10.2022 को निर्वाचन पदाधिकारी धनेश कुमार सिन्हा, सचिव-बिहार योगा एसोसिएशन के समक्ष संपन्न हुआ थाl

चुकी सभी पदों पर उतने ही उम्मीदवार ने नामांकन कराया जितने पद उपलब्ध थे, *इसीलिए सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आज 16.10.2022 को अपने-अपने पदों पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गयाl

आज के चुनाव में इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में डॉक्टर मयूर एम पटेल, सचिव गुजरात वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन मौजूद थेl इसके अलावा बिहार खेल प्राधिकरण द्वारा श्री राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ क्रीडा कार्यपालक को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया थाl जिन लोगों की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में चुनाव की पूरी प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न हुईl

जहानाबाद जिला वेटलिफ्टिंग के एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केसरी लगातार तीसरी बार बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध रूप से चुने गए, वही *सरण जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह निर्विरोध रूप से महासचिव निर्वाचित हुएl

कोषाध्यक्ष के पद पर श्री उपेंद्र कुमार दूसरी बार निर्वाचित हुएl
उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध रूप से अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री रजनीश भास्कर, एडवोकेट निर्वाचित हुए, जो बेगूसराय जिलावेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इंडियन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैंl

श्री भास्कर के अलावा, श्री दिवेश चंद्र राय, श्री अतुल कुमार, श्री राजीव कुमार सिंह एवं अंजनी कुमार ओझा उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुएlकार्यकारी समिति के संयुक्त सचिव के रूप में निर्विरोध रूप से श्री नीरज कुमार राय, श्री मुकेश कुमार, श्री विलास गिरी, श्री गिरिजेश कुमार एवं श्रीमती अजीता सिंह, निर्वाचित हुएl

ज्ञात हो कि बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन बिहार की एक मात्र गैर सरकारी संस्था है जो पूरे बिहार में वेटलिफ्टिंग ( भारोत्तोलन) खेल के विकास के लिए प्रयासरत हैl बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन का कार्यकाल 4 वर्षों का होता है और प्रत्येक 4 वर्षों में इसकी नई कार्यकारिणी के चुनाव होते हैंl यह एसोसिएशन बिहार में इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन का एक एफिलेटेड इकाई है जिसे बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की मान्यता प्राप्त हैl

Related Articles

error: Content is protected !!