Home Bihar दलसिंहसराय में आईपीएल की तर्ज पर 25 नवंबर से होगा डीपीएल का आगाज।

दलसिंहसराय में आईपीएल की तर्ज पर 25 नवंबर से होगा डीपीएल का आगाज।

by Khelbihar.com
  •  दलसिंहसराय में आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर 25 नवंबर से शुरू होगा डीपीएल, मेगा ऑक्शन में आठ टीम ने लिया हिस्सा सबसे महंगे बेट्समैन वैभव सूर्यवंशी को 13500 व ऑलराउंडर आलोक कुमार मंजय को 17000 पॉइंट में हाशमी एवेंजर्स, बॉलर रॉबिन झा को 15500 प्वाइंट में महिंद्रा नेक्सजेन, विकेटकीपर अंकुर कुमार को 13000 प्वाइंट में रॉयल्स राईडर ने खरीदा
    ==================================

समस्तीपुर : दलसिंहसराय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक दलसिंहसराय प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर रविवार की रात आईपीएल की तर्ज पर ही खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होटल भाव्या के परिसर में आयोजित हुआ।

इस मेगा ऑक्शन में प्रदेश की आठ टीमों ने भाग लिया। इसमें इश्योंरेंस वर्ल्ड सुपर किंग्स, वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी, रॉयल्स राईडर, वन इंडिया क्रेकर्स, हेंगआउट वारियर्स, महिंद्रा नेक्सजेन, हाशमी ऐवेंजर्स, त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स शामिल हैं। इस ऑक्शन में सभी टीम को अपने टीम के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन करना था। जिसके लिए उन्हें पॉइंट दिए गए थे।

इन पॉइंट्स को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के चयन में खर्च करने थे। इस ऑक्शन में बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर व दलसिंहसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें सबसे अधिक बोली लगाते हुए बेट्समैन वैभव सूर्यवंशी को 13500 व ऑलराउंडर आलोक कुमार मनोज को 17000 पॉइंट में हाशमी एवेंजर्स, बॉलर रॉबिन झा को 15500 प्वाइंट में महिंद्रा नेक्सजेन, विकेटकीपर अंकुर कुमार को 13000 प्वाइंट में रॉयल्स राईडर ने खरीदा। ऑक्शन का संचालन विकास पंकज ने किया।

मौके पर लीग के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, सचिव नितेश नंदन, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश चौधरी उर्फ़ बिहारी, मीडिया प्रभारी श्री राजपूत, सत्यवंत कुमार चौधरी, प्रियवन्त कुमार चौधरी, मो. नवाब, मो. शहाब, मो. अशफाक, उमेश कुमार राय, अमन भारद्वाज, शौर्यवंत चौधरी, अभिलाष गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!