Home Bihar जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी बना माधव जी प्र. मेमोरियल अंडर -13 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी बना माधव जी प्र. मेमोरियल अंडर -13 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना : राजेंद्र नगर स्तिथ शाखा मैदान पर खेले गये माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर – 13का आज फ़ाइनल मुक़ाबला बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी बनाम जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी के बीच 25-25ओवरों का खेल गया।

टॉस जीतकर जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 220 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी की टीम निर्धारित ओवर में 156 रन ही बना स्की। इसी प्रकार माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-13का यह फाइनल मुक़ाबला जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी ने 64 रनों से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर :-

जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी:- 220/6 (25 )पीयूष : 110 , प्रत्युष :61,अतिरिक्त :25।हरिओम :2/31 , अंकित कुमार : 1/54

बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी :- 156/7अर्पित : 29, हरिओम : 28 साहिल : 25। प्रतीक : 4/17, प्रियांशु : 1/17, पीयूष : 1/35

इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी के पीयूष को दिया गया।

टूर्नामेंट बेस्ट :-

बेस्ट बैटर :- पीयूष (जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी)
बेस्ट बॉलर :- अंकित कुमार (बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी)
मैन ऑफ द सीरीज :- पीयूष (जी.ऐन.ऐस.यू. क्रिकेट अकैडमी)

इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस गोपाल प्रसाद , श्री विभूति कवि ( पूर्व विधान पार्षद ), विजय नारायण चुन्नू , डॉ. सत्यजीत सिन्हा (डायरेक्टर ए.बी. आई. इंस्टिट्यूट), डॉ. ज्योति प्रसाद (अध्य्क्ष), ऋषि राज (संयोजक), संतोष कुमार (आयोजन कमेटी सचिव ), रणजीत कुमार सिंह (समाज सेवी ) दीपक कुमार एवं राहुल कुमार (पटना विश्वविद्यालय खिलाड़ी) उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!