Home Bihar शेरशाह 11 बना लातेहार जिला स्कूली क्रिकेट लीग चैंपियन

शेरशाह 11 बना लातेहार जिला स्कूली क्रिकेट लीग चैंपियन

by Khelbihar.com
  • खेल से शारीरिक विकास होता है – जीप अध्यक्ष पूनम देवी
  • स्कूली लीग का समापन समारोह संपन्न
  • शेरशाह 11 को एल सी ए ने 8रन से हराकर खिताब जीता
  • मैन ऑफ द मैच कुमार शानू कि दिया गया
  • मैन ऑफ द सीरीज ताथा बेस्ट बॉलर अतुल कुमार गुप्ता को दिया गया
  • बेस्ट बैट्समैन का खिताब आदर्श विशाल जीते


लातेहार । जिला खेल स्टेडियम में स्कूली क्रिकेट लीग का समापन समारोह संपन्न हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष पूनम देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक तथा बौद्धिक विकास होता है । खेल म भी कई संभावनाएं है । जरूरत है नियमित रूप से खेलते रहने का ।आप सभी खिलाड़ी बेहतर खेल खेलकर जिला राज्य तथा देश का नाम रौशन करे।

कार्यक्रम कि शुरवात अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि पूनम देवी को संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया । वही पूनम देवी ने विजेता टीम एल सी ए को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उप विजेता टीम शेरशाह 11 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

संघ द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जहां संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया । मौके पर रामदेव सिंह ,संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता , संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कमेटी सदस्य शैलेश कुमार , दिलीप कुमार, आनंद सिंह , प्रकाश कुमार , संतोष पाण्डेय , दिशा सदस्य रानी कुमारी , अरुण सिंह समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे ।

स्कूली क्रिकेट लीग का फाइनल मैच शेरशाह 11ताथा एल सी ए के बीच खेला गया । जिसमे एलसी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 191रन बनाए । जिसमे प्रभात कुमार 40, तिलक खरवार 44 ताथा अभिषेक अंजन ने 26 रन का योगदान दिया । शेरशाह 11ओर से प्रियांशु चौबे 3, रौनक दुबे ने 2 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य कि पीछा करने उतरी शेरशाह 11ने 32 वे ओवर में 183 रन ही ढेर हो गई । जिसमे आदर्श विशाल ने 92 रन का योगदान दिया । एल सी ए की ओर से अतुल कुमार गुप्ता 5, कुमार शानू 2 विकेट चटकाए । मैच के अंपायर श्रवण महली ताथा अंकित गौरव थे जबकि स्कोरिंग शहील कुमार ने किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!