Home Bihar विजय मर्चेंट ट्रॉफी : बिहार पर गुजरात ने पहले दिन ही बनाई 128 रन की बढ़त

विजय मर्चेंट ट्रॉफी : बिहार पर गुजरात ने पहले दिन ही बनाई 128 रन की बढ़त

by Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में गुजरात ने खेल के पहले दिन बिहार पर मजबूत पकड़ बना ली। बिहार के पहली पारी में बनाए गए 78 रन के जवाब में पहले दिन के खेल समाप्ति तक गुजरात ने 56 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाकर 128 रन की बढ़त बना लिये हैं।

बड़ौदा के जीएसएफसी ग्राउंड पर बुधवार से शुरू हुए इस मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन पूरी टीम 35.3 ओवर में 78 रन पर आलआउट हो गई। बिहार की ओर से सर्वाधिक रन विकेटकीपर तौफिक 26 व आदित्या सिन्हा ने 20 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दोहरा अंक नहीं बना सका। गुजरात के लिए खिल्लन ए पटेल व मीत पटेल ने 4—4 विकेट, जबकि पटेल हेनिल दिलीपभाई और रूद्रा एन पटेल ने 1—1 विकेट लिए।

जवाब में गुजरात की टीम ने पूर्व एम पुजारा के (88 रन) और कप्तान रुद्रा एन पटेल (44 रन) के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 56 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बना लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक परम गज्जर नाबाद 11 व मीत पटेल बिना खाता खेले नाबाद पिच पर बने हुए थे। बिहार के लिए सत्यम ने तीन व आसिफ अहमद ने दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार: पहली पारी में 35.3 ओवर में 78 रन पर आलआउट, आदित्य सिन्हा 20, तौफिक 26, विकेट— खिल्लन ए पटेल 4/36, मीत पटेल 4/12, रूद्रा एन पटेल 1/3, पटेल हेनिल दिलीपभाई 1/6

गुजरात: 56 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बना कर खेल रही, मानस एम दवे 10, वेदांत त्रिवेदी 23, लव पढियार 19, रूद्रा एन पटेल 44, पूर्व एम पुजारा 86, परम गज्जर 11, विकेट— जितेश कुमार उपाध्याय 1/18, सत्यम कुमार 3/65, आसिफ अहमद 2/59, आदर्श सिन्हा 1/19

Related Articles

error: Content is protected !!