Home Bihar बिहार के खिलाड़ी एशियाड व ओलंपिक गेम में मेडल जीत कर आते हैं तो सरकारी नौकरी भी देगी बिहार सरकार -खेल मंत्री बिहार

बिहार के खिलाड़ी एशियाड व ओलंपिक गेम में मेडल जीत कर आते हैं तो सरकारी नौकरी भी देगी बिहार सरकार -खेल मंत्री बिहार

by Khelbihar.com

पटना : गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रतिनिधि मंडल बिहार के खेल मंत्री श्री जितेंद्र राय जी से मुलाकात बिहार से गतका खेल के लिए चयनित 33 खिलाड़ियों को असम में होने गतका नेशनल चैंपियनशिप भाग लेने के बारे में बताया , खेल मंत्री ने इसकी प्रशंसा की और कहा कि बिहार सरकार द्वारा सभी खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए भरपूर मदद करेगी और अगर बिहार के खिलाड़ी एशियाड व ओलंपिक गेम में मेडल जीत कर आते हैं तो सरकारी नौकरी भी देगी।

गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव भोला कुमार थापा , संयुक्त सचिव उमेश सिंह, कोच रुद्र कुमार एवं अमन पुष्पराज शामिल रहें।
गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा 4,5 और 6 अगस्त 2022 को कर्मवीर नवीनचंद्र बोरदोलई इंदौर स्टेडियम, साई गुट, असम में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय चैंपियनशि 2023 होने वाली है ।जिसकेcustom soccer jerseys adidas ultraboost 20 sneakers stores adidas yeezy foam runner custom baseball jersey adidas yeezy for men custom baseball jerseys nike air max 270 sale honey sex toys cheapest jordan 4s official nfl shop nike air max new best sex toy for couples wig stores wigs online custom softball jerseys

गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि बिहार के गतका खिलाड़ी असम में खेलने पूरे उत्साहित हैं, बिहार से भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों एवं कोच को 1 अगस्त 23 को सुबह 9 बजे माननीय खेल मंत्री श्री जितेंद्र राय जी अपने आवास से आशीर्वाद व पुरस्कार देकर रवाना करेंगे ।

गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला कुमार थापा ने बताया कि गतका गेम (खेल) को भारतीय ओलंपिक संघ एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के 37 नेशनल गेम में शामिल किया गया है तथा खेलो इंडिया एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भी शामिल है । गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार भी पूरी प्रयास करेगी बिहार के खिलाड़ी भी ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेंगे और बिहार का नाम रौशन करेंगे ।

Related Articles

error: Content is protected !!