Home Bihar भोजपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में एवेंजर ग्रीन व जूनियर एवेंजर ब्लू विजयी।

भोजपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में एवेंजर ग्रीन व जूनियर एवेंजर ब्लू विजयी।

by Khelbihar.com

भोजपुर: जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन आज राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बने मात्र 87 रन बनाए| राहुल 35 रन, और संदीप ने 10 रन बनाए |एवेंजर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट, परमजीत ने 1 विकेट, अंकित कुमार ने 2 विकेट, और विवेक ने 1 विकेट,मुन्ना ने 2 विकेट प्राप्त किए|

87 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर ने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया | चंदन ने सर्वाधिक 42 रन ,और निहाल रंजन ने नाबाद 33 रन का योगदान किया | कुणाल ने नाबाद 10 रन बनाए| राइजिंग स्टार की तरफ से एकमात्र विकेट सूरज श्रीवास्तव को मिला |इस प्रकार एवेंजर गीन ने यह मैच 9 विकेट से आसानी से जीत लिया |आज के मैन ऑफ द मैच एवेंजर के अंकित सिंह रहे |जिन्हें भोजपुर जिला किकेट संघ के कोषाध्यक्ष ने सम्मानित किया|

वहीं दूसरी तरफ जूनियर डिवीजन में जैन कॉलेज के खेल मैदान पर सीएबी ग्रीन बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ |टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए| राहुल ने सर्वाधिक 60 रन, अनीस ने 18 रन ,कृष्ण गोपाल ने 20 रन और prince ने 29 रनों का योगदान किया |सीएबी गीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निशांत 3 विकेट, शशांक 1विकेट लिये |

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी ग्रीन की पूरी टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई | एवेनजर ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल- पीयांशु 2-2 विकेट, पंकज, अनीस,नवीन,अमित,निहाल ने 1-1 विकेट लिये | इस प्रकार एवेंजर ब्लू ने यह में 91 रनों से जीत लिया | आज के मैच के निर्णायक अभिषेक रंजन, ललित ,आदित्य आर्यन ,एवं आदित्य थे |स्कोरिंग की भूमिका में रोहित सिंह एवं समीर थे |

मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ,स्टार फेन्डस के सचिव सुनीत सिन्हा, बिहार स्टेट पैनल के अंपायर संजीव तिवारी, कुणाल कुमार सीनियर खिलाड़ी वरून राज ,राजीव रंजन ,आकाश कुमार उपस्थित थे | इसकी जानकारी जिला के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!