Home Bihar एस वाई सी सी जूनियर को पराजित कर किंग्स ऑफ़ के पी बना किशनगंज जिला बी डिविजन लीग चैंपियन

एस वाई सी सी जूनियर को पराजित कर किंग्स ऑफ़ के पी बना किशनगंज जिला बी डिविजन लीग चैंपियन

by Khelbihar.com

किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2021-22 बी डिविजन का आज फाइनल मैच एस वाई सी सी जूनियर बनाम किंग्स ऑफ के पी के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया।

जिसमें किंग्स ओफ के पी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए जिसमें अरमान अली ने 34 रन गुड्डू ने 25 रन का योगदान दिया वही एस वाई सी सी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनफ ने 4 विकेट एवं मनीष ने दो विकेट हासिल किए।

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वाई सी सी जूनियर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी जिसमें कैफ अंसारी ने 36 रन एवं कैफ अनवर ने 22 रनों का योगदान दिया वही किंग्स ऑफ़ के पी ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिब ने 3 विकेट गुड्डू ने दो विकेट एवं बबलू ने दो विकेट हासिल किया तीन विकेट एवं 10 रन बनाने वाले साहिब को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के एंपायर थे सुबीर रॉय एवं विजय शाह वही स्कोरर थे आशिफ। पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनु के सौजन्य से दिए जा रहे प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी को जिले के क्रिकेट प्रेमी संजय सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच साहेब को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही मैन ऑफ द सीरीज गुड्डू को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया रनर अप एस वाई सी सी जूनियर को केडीसीए के पूर्व सचिव शमीम अहमद लाडले जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेशा साह डिंपल शर्मा ने ट्रॉफी प्रदान किया वही विजेता टीम किंग्स औफ के पी को इलेक्ट्रिसिटी स्कूटीव विशाल कुमार चौधरी लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष तबरेज आलम ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया।

इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल संयुक्त सचिव विर रंजन कोषाध्यक्ष मुनव्वर आलम डिंपल शर्मा राजकुमार डोगरा कुंदन सिंह रजी आलम विक्की ठाकुर कमरे आलम आदि मौजूद थे।विर रंजन – संयुक्त सचिव सह संयोजक जिला क्रिकेट संघ किशनगंज।

Related Articles

error: Content is protected !!