Home Bihar कूचबिहार U-19 बिहार वनाम बंगाल के मैच के लिए बीसीए की तैयारी पूरी,

पटना: मोइनुल हक स्टेडियम में कूचबिहार ट्रॉफी का उदघाटन मैच में शुक्रवार को बिहार और बंगाल के बीच प्रारम्भ होगा। चार दिनों तक चलने आले इस मैच के लिए बीसीए की तैयारी पूरी हो चुकी है। बीसीसीआई के द्वारा इस मैच के सफल संचालन के लिए मैच रेफरी राजीव देव वर्मा, बीसीसीआई पैनल के अंपायर अमित बंसल और ए एम कृष्णन, तथा विडियो एनालिस्ट सीनियर संजय कुमार, विडियो एनालिस्ट जूनियर मृत्युंजय शर्मा (बिहार), ऑनलाइन स्कोरर नितेश कुमार, मैनुअल स्कोरर उत्पल कान्त को नियुक्त किया गया है। ए सी एल यू आशीष कुमार को बनाया गया है, जबकि फ़ोर्थ अंपायर आशीष कुमार सिन्हा होंगे। मैच 9 बजे सुबह से प्रारम्भ होगा।

बीसीसीआई में निबंधन प्रक्रिया में तकनीकी व्यवधान होने के कारण जूनियर चयन समिति के द्वारा 5 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया।

बिहार की टीम इस प्रकार है:

अनिमेष कुमार:कप्तान, अनूप कुमार: उप-कप्तान, मो तौफीक:विकेटकीपर, सत्यम कुमार, वाशुदेव प्रसाद सिंह, मो. आलम, प्रशांत कुमार, हज़रत अली, सुमन कुमार, पृथ्वी राज, विवेक यथार्थ, शुभम दुबे, राहुल रतन, सूर्यम राज, हर्ष राज, आदर्श कुमार, दीपेश गुप्ता, चन्दन कुमार, अगस्त्या, आदित्या शिवम और सौरभ सिंह। स्पोर्ट स्टाफ: मि. अरुण विध्यार्थी- कोच, मो शाहबाज़ आलम खान-फिजीओ, मि. अभिषेक आनंद-ट्रेनर।

बंगाल की टीम इस प्रकार है:

सायन डे-कप्तान, अनिकेत विश्वाश, अग्निश्वर दस, सुमित नाग-विकेट कीपर, चंद्रहास दास, आयान घोष, अंकुश सुर, राहुल प्रसाद, युद्धजीत गुहा, महिपाल यादव, प्रियान्शु पटेल, रोहित प्रधान, ज़ाहिर अहमद, विवेक सिंह, विशाल शाव, कौशिक ढिबर, अर्का दीपता मंडल। स्पोर्ट स्टाफ: मि. संजीब सन्याल- कोच, मि. प्रकाश मंडल- फिजीओ, मि. संजीव सरकार-ट्रेनर,

Related Articles

error: Content is protected !!