Home Bihar सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग में दहियावाँ टाईगर्स व सेंगर टाइगर्स विजयी

सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग में दहियावाँ टाईगर्स व सेंगर टाइगर्स विजयी

by Khelbihar.com

सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आज के मुख्य अतिथि सारण पुत्र डॉo विकाश कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किए आज 2 मुकाबला खेला गया।

पहला मैच दहियावाँ टाईगर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावाँ टाईगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें रौशन 60 हर्ष राज 21 पंकज तिवारी 17 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए त्रिशूल स्पोर्ट्स के तरफ से विवेक 3 नटवर 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी त्रिशूल स्पोर्ट्स 18.2 ओवर में पूरी टीम 141 रनों पर सिमट गई जिसमें जीतू 40 परगति 35 प्रवीण 30 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए दहियावाँ टाईगर्स के तरफ से हर्ष राज 4 प्रशांत सिंह 3 आरिफ इकबाल 2 विकेट लिए ईस तरह से यह मैच दहियावाँ टाईगर्स ने त्रिशूल स्पोर्ट्स को 6 रनों से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया मैन ऑफ द मैच हर्ष राज को दिया गया।

वही 2 मैच सोनपुर वॉरियर्स बनाम सेंगर टाइगर्स के बीच खेला जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स ने 19.3 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 137 रन बनाए जिसमें नीतीश 65 अमन 16 अर्पित 11 रन बनाए गेंदबाज़ी करते हुए सोनपुर वॉरियर्स के तरफ से राजू 3 आमिर 2 नीतीश 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी सोनपुर वॉरियर्स 16.3 ओवर में 86 रनों पर ढेर हो गई जिसमें आदित्य 18 रौशन 16 रतन 13 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स के तरफ से सुमित 3 आशुतोष 2 नीतीश 2 विकेट लिए इस तरह से यह मैच सेंगर टाइगर्स ने सोनपुर वॉरियर्स को 51 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच नीतीश को दिया गया।

इस अवसर पर सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव सिंह सचिव विपिन कुमार सिंह संयोजक राजेश राय सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती इंदु कुमारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चंदन शर्मा पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह आलोक राज विभूति नारायण शर्मा गणेश सिंह निशु सिंह कैसर अनवर आदि लोग मौजूद थे

कल का 1 मैच तेजस्वी स्टार 11 बनाम परसा व वॉरियर्स सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा 2 मैच सेंगर टाइगर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच खेला जाएगा समय 12.30 इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी

Related Articles

error: Content is protected !!