Home Bihar कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: अमोद यादव ने गोवा को बड़ी पारी खेलने से रोका

कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: अमोद यादव ने गोवा को बड़ी पारी खेलने से रोका

by Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट में बिहार ने गेंदबाज अमोद यादव (17.1ओवर में 81 रन देकर 5 विकेट) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत गोवा को बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। बिहार ने गोवा को 59.1 ओवर में 267 रन पर आलआउट कर दिया।

राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और गोवा के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन बनाए। स्टंप तक अंकित राज नाबाद 12 व अल्तमिश बिना खोले विकेट पर बने हुए है।

बिहार को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज राजेश (4 रन) के रूप में लगा। इससे पहले गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59.1 ओवर में 267 रन बनाए। गोवा के लिए केथ पिंटो ने 88, हैरम पर्व ने 57, दीप कसवांकर ने 47 रन व आयुष वरलेकर ने 38 रन बनाए। बिहार के लिए आमोद यादव ने 5 व विपुल कृष्णा ने दो विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: पहली पारी में 6 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन, रितिक राजेश 4, अंकित राज नाबाद 12, विकेट— दीप कसवंकर 1/04,
गोवा: पहली पारी में 59.1 ओवर में 267 पर आलआउट, वैभव गोवेनकर 13, आयुष वरलेकर 38, दीप कसवंकर 47, कैथ पिंटो 88, हरम पर्व 57, विकेट— अमोद यादव 5/81, विपुल कृष्णा 2/62, सूरज कश्यप 1/58, आकाश राज 1/15, विकास झा 1/50

Related Articles

error: Content is protected !!