Home Bihar पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में सर्विस क्लब व स्पोर्टस क्रिकेट क्लब विजयी

पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में सर्विस क्लब व स्पोर्टस क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

पश्चिम चंपारण: जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग में आज मुकाबला सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया एवं एलिट क्रिकेट क्लब बिटिया के बीच खेला गया टॉस जीतकर एलिट के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

एलिट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके ओपनर राजन मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए जल्दी-जल्दी चार विकेट गिर गए लेकिन मध्य क्रम में अंकित कुमार ने 35 रन और अभिषेक ने 41 रन का योगदान देकर अपने टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 149 रनों तक पहुंचा सर्विस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान औरंगजेब ने 8 ओवर में 17 रन देखकर 4 विकेट लिए पवन ने आठ ओवर में तीसरा संडे के दो विकेट लिए विनय ने आठ ओवर में 33 संडे के दो विकेट लिए हर्षित ने 6 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरे सर्विस क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके भी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हुए और 29 पर 5 विकेट गिर गए गए लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान और औरंगजेब ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में छह छके की मदद से 59 रनों की पारी खेल एवं पवन सिंह आउट हुए बिना 21 रनों की पारी खेल विनय आउट हुए बिना 19 रन का योगदान देकर टीम को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से विजय दिलाई अपने टीम को अगले चरण में पहुँचाया।

दूसरे मुकाबले में अरुण क्रिकेट क्लब बगहा स्पोर्टस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया अरुण क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पूरी टीम 28.1 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गए विनय साहनी ने 44 अमन ने 40 रनों को योगदान दिया हसनैन आलम ने 20 रनों के योगदान दिया स्पोर्ट्स क्लब की ओर से जितेंद्र ने 7 ओवर 37 रन देखकर दो विकेट दिवाकर ने आठ ओवर 40 रन देखकर 3 विकेट श्रीकांत ने तीन ओवर में 8 रन देखकर दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरे स्पोर्टस क्रिकेट क्लब ने विकेट खोकर 165 का लक्ष्य का हासिल कर लिया स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मोहम्मद शोएब ने 45 आशीष ने 29 दिवाकर ने 28 श्रीकांत में 37 नाबाद रन बनाए अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से विनय ने दो विकेट लिए इस तरह या मैच स्पोर्ट्स क्लब बेतिया ने 7 विकेट से जीत लिया आज लिख चरण समाप्त हुआ 16 तारीख से नॉकआउट चरण शुरू होंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!