Home Bihar रणधीर वर्मा मेमोरियल सहरसा जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,टाउन क्रिकेट क्लब विजयी

रणधीर वर्मा मेमोरियल सहरसा जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,टाउन क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

सहरसा: रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का गुरुवार का उद्घाटन मैच टाउन क्रिकेट क्लब एवं एनआईसीसी सीटानाबाद के बीच खेला गया. निर्धारित 25 ओवर के मैच में एनआईसीसी सीटानाबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया एवं टाऊन क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

टाऊन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आफताब के नाबाद 83 रन 60 बॉल, मो साहिल राज 31 रन 45 बॉल, मो अमन साह 29 रन 21 बॉल की सहायता से छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाया. जिसके जवाब में एनआईसीसी सीटानाबाद ने तनिष्क राज के 54 रन 49 बॉल, गुलशन कुमार नाबाद 41 रन 26 बॉल, जफर इमाम के 19 रन 11 बॉल की सहायता से 178 रन ही बना सकी. टाउन क्रिकेट क्लब ने एनआईसीसी सीटानाबाद को 24 रनो से पराजित किया. टाऊन क्रिकेट क्लब की ओर से अनिकेत ने 2 विकेट, साकिर राजा ने 2 विकेट,साहिल राज ने 2 विकेट तथा एन आई सी सी सीटानाबाद की और से जफर इमाम ने दो विकेट, इरफान अली ने दो विकेट, दानिश खान ने एक विकेट प्राप्त किया. मैच के निर्णायक विश्वनाथ कुमार एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर शीतांशु कुमार थे.

इससे पूर्व लीग मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी की. उदघाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ सचिव विश्वजीत बनर्जी एवं असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया.

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे इस लीग मैच में पहली बार भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ. खेल पदाधिकारी होने के नाते जिले में सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने जिला क्रिकेट संघ द्वारा रणधीर वर्मा के नाम से आयोजित जिला क्रिकेट लीग के माध्यम से खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जिला क्रिकेट संघ को बधाई दी. साथ ही खेल पदाधिकारी के सकारात्मक प्रयास से जिला में खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा की जिला अत्यंत पिछड़ा इलाका है. जहां खेलों के लिए संसाधन का काफी अभाव है. इसके लिए हमें सामूहिक रूप से एकजुट होकर संघर्ष कर सभी सुविधा प्राप्त करना है. क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों की जुनून की प्रशंशा करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव बादल कुमार सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

उदघाटन के अवसर पर मंच संचालन आनंद झा ने किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज टिंकू, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, शशि यादव, हरेंद्र सिंह मेजर, दीपक कुमार, मनीष कुमार, हिमांशु उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अनंत मिश्रा, अनिकेत कुमार,हिमांशु,प्रवेश,रौशन,शीतांशु, दर्श राज,न्यूटन, हर्ष कुमार,मनीष,आयुष,

Related Articles

error: Content is protected !!