Home Bihar रणजी ट्रॉफी: बिहार ने मिजोरम को फॉलोआन खेलाया

रणजी ट्रॉफी: बिहार ने मिजोरम को फॉलोआन खेलाया

by Khelbihar.com

पटना : बिहार के रणजी ट्रॉफी में पहली पारी में बनाए गए 474 रन के जवाब में मिजोरम फॉलोअन खेलते हुए दूसरी पारी में 46 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रन बनाकर 154 रनों से पीछे है।

गुजरात के नादियाद गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन मिजोरम ने दूसरे दिन के बनाए गए 11 ओवर में दो विकेट खोकर 36 रन से आगे खेलना शूरू किया। लेकिन बिहार के गेंदबाज सचिन कुमार सिंह के प्रहार के आगे टीक न सके और अपनी पहली पारी में 52.2 ओवर में 176 रन पर आलआउट हो गई।

विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। बिहार के लिए सचिन कुमार सिंह ने चार, जबकि अभिजीत व वीर प्रताप सिंह ने दो दो विकेट लिए। इसके बाद बिहार के कप्तान ने मिजोरम को फॉलोआन खेलने को विवश किया और पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 46 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाए हैं।

स्टंप तक कप्तान तरुवर कोहली नाबाद 67 व थनकुम्मा नाबाद 7 रन बनाकर विकेट पर बने हुए हैं। बिहार के लिए दूसरी पारी में गोविंद ने दो व आशुतोष अमन ने एक विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर :
मिजोरम: पहली पारी में 52.2 ओवर में 176 रन पर आलआउट, तरुवर कोहली 24, श्रीवत्स गोस्वामी 79, सुमित नाबाद 17, विकेट— अभिजीत 2/33, वीर प्रताप सिंह 2/54, सचिन कुमार सिंह 4/24, मलय राज 1/33, आशुतोष अमन 1/28
दूसरी पारी में 46 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रन, थनजुला 10, तरुवर कोहली 67, श्रीवत्स गोस्वामी 49, विकेट— गोविंद 2/62, आशुतोष अमन 1/24

Related Articles

error: Content is protected !!