Home Bihar मुजफ्फरपुर को हराकर गया की टीम फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

मुजफ्फरपुर को हराकर गया की टीम फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

by Khelbihar.com

बक्सर : 17 फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में वाई ही सी गया ने मुजफ्फरपुर को 20 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलशाद अहमद एवं शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया ।

उनके साथ अन्य सम्मानित अतिथि इंद्र प्रताप सिंह लता श्रीवास्तव जय प्रकाश वर्मा गणेश प्रसाद दीनानाथ ठाकुर मुकेश सर्राफ मनोज राय गुड्डू सिंह पिंटू सिंघानिया ओमजी यादव नंदू पांडे विक्रांत सिंह ऋषिकेश त्रिपाठी अखिलेश पांडे अजय मिश्रा राम इकबाल सिंह प्रमुदित उपाध्याय सेठ छन्नूलाल वर्मा रोटेरियन रोटेरियन दिनेश जायसवाल आदि मौजूद थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम 134 रन बनाकर आउट हो गई मुजफ्फरपुर की ओर से मयंक 4 विकेट राहुल 2 विकेट एवं प्रशांत ने एक-एक विकेट चटकाए इसके जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 20 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इसमें सर्वाधिक रन सैंकी 28 रन सोनू 27 रन एवं समीर 15 रनों का योगदान दिया । गया की ओर से गौतम ने 4 विकेट निक्कू सिंह 2 विकेट अर्नव 2 विकेट एवं 1- 1 विकेट राजू एवं सुदर्शन ने लिया।

मैच के दौरान किला मैदान में हजारों हजार दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रत्येक चौके छक्के पर हजारों रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया । गया की जर्सी के प्रायोजक पिंटू सिंघानिया और मुजफ्फरपुर की टीम के जर्सी के प्रायोजक बीआर ग्रुप है ।मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल Sushant blaster पर किया जा रहा है। देवराज हास्पिटल की तरफ से फर्स्ट ऐड की व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा संजय राय फसीह आलम,फरह अंसारी नेमतुल्लाह फरीदी, पंकज वर्मा राजेश यादव मनीष कुमार शेखू फरीदी, खालिद फरीदी इत्यादि मौजूद थे। मैच में एंपायर की भूमिका में राजीव कमल मिश्रा तथा निरंजन कुमार थे। जबकि कमेंटेटर की भूमिका में जितेंद्र कुमार एवं विक्की जयसवाल और स्कोरर आफताब आलम एवं गोपाल प्रसाद थे।कल का मैच धनबाद रेलवे बनाम वाराणसी के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!