Home Bihar टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी बना मधुबनी जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी बना मधुबनी जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

by Khelbihar.com
  • टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियन ।
  • फाईनल मैच में टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम ने टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 74 रनों से हराकर चैम्पियन बना।

मधुबनी:  जिला क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित मधुबनी जिला लीग सत्र 2022 – 23 बेलाही के मैदान पर फाईनल मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम ने टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 74 रनों से हराकर फाइनल जीत लिया।

बेलाही मैदान पर खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 218 रन बनाई। संजय यादव 88 गेंदों पर 99 रन, अंकित मिश्रा 25 गेंदों पर 34 रन और आदर्श सिंह ने 23 गेंदों पर 22 रन बनाया।टाउन क्रिकेट एकेडमी के गेंदवाज विक्की राज, उज्जवल कुमार सिंह, प्रफुल्ल प्रभाकर और रॉबनिश ने 2 – 2 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए टाउन क्रिकेट एकेडमी की टीम 24.4 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। सृजन कश्यप ने 28 गेंदों पर 11 रन, सिद्धार्थ सिंह 31 गेंदों पर 32 रन, रवि कुमार ने 14 गेंदों पर 18 रन, रॉबनिष ने 23 गेंदों पर 26 रन, विक्की राज ने 12 गेंदों पर 14 रन और उज्ज्वल कुमार ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाया।टाउन क्रिकेट क्लब टीम के गेंदवाज आदर्श सिंह ने 31 रन देकर 3 विकेट, अंकित मिश्रा ने 30 रन देकर 4 विकेट और अरुण एवं सूरज सिंह को 1 – 1 विकेट मिला।

संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने घोषणा किया कि बहुत जल्द अंडर 16, अंडर 19 व हेमन ट्रॉफी टीम चयन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगें।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय यादव को बेलाही के समाजसेवी पूर्व मुखिया अजय झा के हाथों प्रदान किया गया।

फाइनल मैच के उपरांत पारितोषिक वितरित समारोह में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज संजय यादव, टूर्नामेन्ट का सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज आदित्य राज, टूर्नामेन्ट का उभरता खिलाड़ी चंद्रेश ठाकुर, मैन ऑफ द सीरीज आदित्य राज को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले अमित कुमार, प्रकाश पांडेय, सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रफुल्ल कर्ण और सुनील झा को भी सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व में जिला का प्रतिनिधित्व किये हुए खिलाड़ी अर्जुन सिंह “बिंदे”, धीरेंद्र कुमार ठाकुर, ओम सुभंगम, रवि नारायण कर्ण, धीरेंद्र ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के हाथों विजेता टीम टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया।उप विजेता टीम टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को विस्फी विधानसभा क्षेत्र के जद यू प्रत्याशी मनोज कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि विन्दु गुलाब यादव ने कहा कि जिला के खिलाड़ियों के लिए जल्द ही खेल का मैदान मुहैया करवाएगें।दोनों टीमों को शुभकामनाएं और बधाई दिया ।मौके पर पूर्व मुखिया अजय झा ने ग्रामीणों के तरफ से स्थानीय समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से खेल मैदान का बाउंड्री वाल व खेल मैदान तक आने वाली सड़क जो कि अतिक्रमण के कारण बाधित है , अतिक्रमण खाली करबाने की मांग सहित स्थानीय समस्या से अबगत कराया।

मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, सोहन झा, पवन झा,मिहिर झा, पूर्व मुखिया अजय झा, ललित कुमार झा, दिलीप झा, राजेश झा, ईशान झा, प्रीति कुमारी, नियाशा कुमारी, अमर जी, अपूर्व कुमार, ललित झा, रमन जी, सूर्यमोहन झा, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!