Home Bihar जननायक बिंदा राय दो दिवसीय क्रिकेट में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी विजयी

जननायक बिंदा राय दो दिवसीय क्रिकेट में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी विजयी

by Khelbihar.com

पटना : जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरुकुल क्रिकेट अकादमी पटना बनाम त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के बीच खेला गया जिसमें गुरुकुल क्रिकेट अकादमी पटना ने 1st इनिंग लीड से जीत दर्ज की ।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच गुलाम रब्बानी को आज के मुख्य अतिथि डेविड विकाश ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । गुलाम रब्बानी ने शानदार बॉलिंग कर कुल 9 विकेट लिया और 38 रन बनाए । समर्थ ने 90 रनों की पारी खेली और सूरज 78 रन बनाए ।वही त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के तरफ से अभय कुमार 70 रन और कुमार अमन ने कुल 6 विकेट लिया ।

वही आज चौथा क्वार्टर फाइनल BIOC की टीम नही आने के कारण रॉयल क्रिकेट क्लब शिवहर ने वॉकओवर से जीत दर्ज की ।

टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीम –

1.बरबीघा क्रिकेट क्लब , शेखपुरा
2.यंग स्टार क्रिकेट क्लब , शिवहर
3.रॉयल क्रिकेट क्लब , शिवहर
4.गुरुकुल क्रिकेट अकादमी , पटना

आज के मुख्य अतिथि डेविड विकाश , अमन सिंह , हिमेश खान , आकाश सिंह और रोहित यादव ने खिलाड़ियों से परिचित कर उनका हौसला बढ़ाया एवम सुभकमनाएं दी।

संछिप्त स्कोर

गुरुकुल क्रिकेट अकादमी पटना 1st इनिंग 253/10 (50.5 ओवर)
समर्थ 90 रन , अनिकेत 52 रन
आदित्य आनंद 27/5 , कुमार अमन 48/2

त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा l 1st इनिंग 157/10 (32.3 ओवर)
मुनचुन कुमार 59 रन , अभय 22 रन
गुलाम रब्बानी 63/6 , मनीष सैन 29/3

गुरुकुल क्रिकेट अकादमी पटना 2nd इनिंग 176/10 (24.4ओवर)
सूरज 78 रन , गुलाम रब्बानी 38 रन
कुमार अमन 29/4 , अभिषेक रॉय 38/2

त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा 2nd इनिंग 227/6 (30.0 ओवर)
अभय कुमार 70 रन , राहुल सिंह 50 रन
गुलाम रब्बानी 32/3 , राजन कुमार 29/2

Related Articles

error: Content is protected !!