Home Bihar किशनगंज प्रीमियर लीग में मंगल महरूर का नाबाद शतक,किशनगंज वारियर्स विजयी

किशनगंज प्रीमियर लीग में मंगल महरूर का नाबाद शतक,किशनगंज वारियर्स विजयी

by Khelbihar.com

किशनगंज : किशनगंज प्रीमीयर लीग का आज दूसरा मैच किशनगंज वारियर्स बनाम किशनगंज सुपर किंग के बीच 21/21 ओवरों का खेला गया जिसमें किशनगंज सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए जिसमें अशफान खान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन एमडी जाफर ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन खालिद ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन अश्विनी ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन विक्रम श्रीवास्तव ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए किशनगंज वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शरीफ आलम ने एक विकेट नंदन मंडल ने 1 विकेट मंगल महरूर ने 1 विकेट रवि शर्मा ने एक विकेट एवं गौरव शर्मा ने 1 विकेट हासिल किए।

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज वारियर्स ने 18.3 ओवर मे 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें मंगल महरुर ने 68 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 132 रन नंदन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन रवि ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन एवं गौरव ने 8 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए। वहीं किशनगंज सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने दो विकेट एवं अमर सहनी ने दो विकेट हासिल किया।

नाबाद 132 रन बनाने वाले मंगल महरूर को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ताज ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर ताहा यूसुफ एंव तलहा यूसुफ के सौजन्य से दिए जा रहे 20 ग्राम चांदी के सिक्के को किशनगंज नगर परिषद कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने मैन ऑफ द मैच मंगल महरुर को देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन सचिव प्रवेज आलम गुड्डू केपीएल के चेयरमैन डिंपल शर्मा वार्ड पार्षद चिंटू त्रिपाठी केडीसीए उपाध्यक्ष तारीक इकबाल कोषाध्यक्ष मनोवर आलम केपीएल के कोषाध्यक्ष राजेश मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!