Home Bihar किशनगंज प्रीमियर लीग: किशनगंज नाईट राइडर्स की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद क़ायम

किशनगंज प्रीमियर लीग: किशनगंज नाईट राइडर्स की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद क़ायम

by Khelbihar.com
  • फेमस फाइटर से जीतकर किशनगंज नाईट राइडर्स को मिली संजीवनी,सेमीफाइनल में प्रवेश की बढ़ी उम्मीदें
  • बिहार के स्टार खिलाड़ियों के बीच किशनगंज के प्रशांत ने दिखाया अपने बल्लेबाजी का जौहर

किशनगंज : किशनगंज प्रीमियर लीग के दसवें और पुल बी के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को किशनगंज नाईट राइडर्स ने फेमस फाइटर को 7 रनों से हराकर सेमीफाइनल तक पहुंचने की अपनी सम्भावना को जीवंत रखा है।इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किशनगंज नाईट राइडर्स की टीम पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी बड़ा स्कोर करने में कामयाब नही हो सकी।

राष्ट्रगान के बाद ओपनिंग करने उतरे बिहार के स्टार क्रिकेटर सकीबुल गनी ने बड़े शॉट लगाने शुरू ही किए थे कि गेंदबाज नीतीश ने उन्हें 28 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया।किशनगंज नाईट राइडर्स के द्वारा की गई धीमी शुरुआत का क्रम बरकरार रहा और थोड़े थोड़े अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे।नाइट राइडर्स की ओर से पंचम ने 4 रन,बिहार रणजी के खिलाड़ी सचिन सिंह ने 26,आलोक ने 1,किशनगंज के खिलाड़ी प्रशांत ने 36,बिहार रणजी के विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने 5 रन,शशि 18,रितेश 0,साकिब कमर ने 1 रन बनाए तो शम्स कुनैन और राहुल क्रमशः 11 और 4 रनों पर नाबाद रहे।फेमस फाइटर की ओर से राहुल,अर्नब और आलोक को 2-2 सफलताएं मिली।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेमस फाइटर ने तेज शुरुआत की किन्तु सचिन सिंह की फिरकी में फंसी उनकी आधी टीम 56 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी और मैच किशनगंज नाईट राइडर्स के पाले में जाता दिख रहा था।किंतु आलोक मंजय(51 नाबाद) और दुर्गेश तिवारी(22) ने पारी को सम्हालते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया।किन्तु इस साझेदारी के टूटने के बाद फेमस फाइटर की उम्मीदें खत्म हो चुकी थी।अंतिम ओवरों में बल्लेबाज आलोक मंजय द्वारा बडे शाट खेले गए और फेमस फाइटर मैच में वापसी करता दिखा।

किशनगंज नाईट राइडर्स की ओर से सचिन सिंह ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए फेमस फाइटर के 4 खिलाड़ियों को उस वक्त वापस पैवेलियन भेजा जब फेमस फाइटर मजबूत स्थिति में दिख रही थी।वहीं कप्तान साकिब कमर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 1 सफलता हासिल की।नाईट राइडर्स की ओर से सकीबुल गनी और शम्स कुनैन ने 1-1 विकेट लिए।बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले किशनगंज नाईट राइडर्स के खिलाडी सचिन सिंह को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।तो बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड फेमस फाइटर के खिलाड़ी आलोक मंजय को दिया गया।यह अवार्ड किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा टूर्नामेंट में लगातार दिया जा रहा है।
बेस्ट दर्शक का अवार्ड समीर कुमार को दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!