Home Bihar वीरेश ने बरौनी रिफाइनरी के ई डी को धन्यवाद पत्र सौंपा

वीरेश ने बरौनी रिफाइनरी के ई डी को धन्यवाद पत्र सौंपा

by Khelbihar.com
  • वीरेश ने बरौनी रिफाइनरी के ई डी को धन्यवाद पत्र सौंपा।
  • करोड़ों रुपया की लागत से बेगूसराय गांधी स्टेडियम का होगा कायाकल्प।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सकारात्मक पहल के बाद खिलाड़ियों के बरसों से अधूरी मांग हुआ पूरा।

बेगूसराय : आज बेगूसराय जिला खेल महासंघ के संयोजक बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बरौनी रिफायनरी के प्रमुख आरके झा से उनके कार्यालय में मिलकर धन्यवाद पत्र सौंपा।

इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि बरसों से अधूरी मांग बेगूसराय का एकमात्र एकलौता गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर खिलाड़ी बरसों से आस लगाए बैठे हुए थे गांधी स्टेडियम की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिसको लेकर खिलाड़ी लगातार आंदोलनरत थे इसी क्रम में बेगूसराय जिला खेल संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बेगूसराय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंपा था.

उसी आलोक में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के सकारात्मक पहल और उनके सहयोग से बरौनी रिफायनरी ईडी आरके झा के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार और नए स्वरूप में और नए प्रारूप तैयार करके उसकी बनाने की योजना बनाई गई है जिसके तहत बरौनी रिफायनरी ने लगभग ढाई करोड़ की लागत से इस गांधी स्टेडियम का कायाकल्प करने जा रही है जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मार्च महीने में संभवतः कार्य प्रारंभ हो जाएगी पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रिफाइनरी के ई डी आरके झा को गांधी स्टेडियम के कार्य को प्रारंभ करने को कहा है।

उम्मीद है कि बहुत जल्द ही गांधी स्टेडियम एक मानक स्टेडियम के रूप में बेगूसराय के खिलाड़ियों को मिलेगा साथ ही वीरेश ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार को भी धन्यवाद दिया ।जिन्होंने एनओसी सहित तकनीकी कार्यों को तुरंत निष्पादित किया और अभिलंब गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो इनकी काफी सकारात्मक पहल रहा इसके लिए जिला प्रशासन को भी जिला खेल संघ आभार प्रकट किया है गांधी स्टेडियम के बर्थडे की मार्ग प्रशस्त होने पर बेगूसराय जिले के खिलाड़ियों में काफी खुशी की लहर है।

इस अवसर पर जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह महासचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल नंदू कुमार गोविंद कुमार मुन्ना कुमार विनीत कुमार दिलजीत कुमार प्रेम रंजन पाठक मुकेश कुमार पप्पू सत्यम कुमार रंजीत कुमार पासवान सोनू कुमार जहीर खान सहित जिले के खिलाड़ियों ने सांसद गिरिराज सिंह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा बरौनी रिफाइनरी के ईडी आरके झा और जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

error: Content is protected !!