Home Bihar राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर 18 से, चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर 18 से, चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

by Khelbihar.com
  • प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी

पटना : मूर्तिजापुर ( महाराष्ट्र ) में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के संभावित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 24 मार्च तक संत जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयनगर,मधुबनी में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि सरिसबपाहि ( मधुबनी ) में सम्पन्न हुए 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 14 बालक एवं 14 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण स्थल पर शिविर प्रभारी -सह-मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को मुख्य प्रशिक्षक आंध्रप्रदेश के मोहन कोडी प्रशिक्षण देंगे जबकि सहायक प्रशिक्षक सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ) व विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ) होंगे।

प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-

बालक वर्ग – संटू महाराज,नितीन कुमार,कुंदन कुमार,मोनू कुमार ( किलकारी ),छोटू कुमार,शशांक कुमार ( बेगूसराय ),आशीष कुमार ओझा,लाल बिहारी ( सिवान ),आशीष कुमार,बिट्टू कुमार ( नवगछिया ),ऋषि कुमार ( दरभंगा ),आयुष सिंह ( वैशाली ),शुभम कुमार ( पटना ),लक्ष्मण कुमार ( मधुबनी )।

बालिका वर्ग – वंदना कुमारी,मुस्कान कुमारी,निधी कुमारी ( वैशाली ),काजल कुमारी,गीता कुमारी ( सिवान ),कशिश कुमारी, खुशी कुमारी ( बेगूसराय ),नेहा कुमारी,दीपाली वर्मा ( दरभंगा ),दिव्या कुमारी,चांदनी खातून ( किलकारी ),साक्षी कुमारी ( सारण ),प्रज्ञा कुमारी ( नवगछिया ),प्रियंका कुमारी ( मधुबनी )।

Related Articles

error: Content is protected !!