Home Bihar खेलों इण्डिया के चौथे प्रतियोगिता के महिला भारोत्तोलन में बिहार की ख़ुशी ने जीता स्वर्ण

खेलों इण्डिया के चौथे प्रतियोगिता के महिला भारोत्तोलन में बिहार की ख़ुशी ने जीता स्वर्ण

by Khelbihar.com

पटना : खेलों इण्डिया के चौथे प्रतियोगिता,जो बैंगलुरू में 23 मार्च से 29 मार्च 2023 तक महिला रैंकिंग राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शनिवार 25 मार्च 2023 को बिहार की खुशी कुमारी ने 55 केजी वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त की जिसकी जानकारी खुशी की कोच जो स्वयं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ- साथ एन आई एस भारोत्तोलन कोच ज्ञानेश्वरी ने बताया की खुशी कुमारी 71 किलोग्राम स्नैच,83 किलोग्राम कलीन एंड जर्क, टोटल ं154 किलोग्राम वजन उठाकर बिहार के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लगभग 400 महिला खिलाड़ी बिभिन्न आयु वर्ग में भाग ली ।

खुशी कुमारी जहां यूथ वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया ।खुशी कुमारी द्वारा पदक प्राप्त करने पर बिहार भारोत्तोलन संध के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केसरी,महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ,कोषाध्यक्ष ,अजीता कुमारी,पटना जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद सचिव उपेन्द्र कुमार,कोच रंजन कुमार, बिहार भारोत्तोलन संध के उपाध्यक्ष प्रो देवेश चंद्र राय,प्रो राजीव कुमार,नीरज कुमार राय, सचिव अभय प्रकाश ने बधाई दी । सुरेश प्रसाद सिंह, महासचिव, बिहार भारोत्तोलन संध।

Related Articles

error: Content is protected !!