Home Bihar जहानाबाद जिला अंडर -19 खिलाड़ियों का किया गया कौशल परीक्षण, टीम की घोषणा जल्द

जहानाबाद जिला अंडर -19 खिलाड़ियों का किया गया कौशल परीक्षण, टीम की घोषणा जल्द

by Khelbihar.com

जहानाबाद : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 9 अप्रैल से नवादा जिला में शुरू हो रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जहानाबाद जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन हेतु जहानाबाद जिला जूनियर सलेक्शन कमिटी के द्वारा खिलाड़ियों का कौशल परीक्षण किया गया।

चयनकर्ता मनोज खाटेकर और लव कुमार के देखरेख में खिलाड़ियों के सभी उचित कागजातों की जांच फिटनेस टेस्ट बल्लेबाजी और गेंदबाजी कला के कौशल को सभी चयनकर्ताओं ने बारीकी से परखा।लीग मैच में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत खिलाड़ियों ने VT ग्राउंड जहानाबाद में पूरे दिन कड़ी धूप में जमकर पसीना बहाया।

ट्रायल के इंचार्ज सह कन्वेनर श्री आलोक रंजन ने बताया कि पहले दिन ट्रायल में कुल 35 खिलाड़ी पहुँचे जिनका ट्रायल 10 अप्रैल को भी होगा उसके बाद 25 सदस्यीय अंडर-19 टीम की घोषणा की जाएगी।ट्रायल का उद्घाटन जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित अध्यक्ष श्री विश्वास सिंह और उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनोद कुमार सिंह,मो कासिफ,राशिद,राजीव,महारना इत्यादि उपस्थित थे।उक्त आशय की जानकारी मीडिया कमिटी के तत्कालीन इंचार्ज श्री पप्पू यादव
ने दी।

ज्ञात हो कि जहानाबाद जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का पहला मैच नवादा में 14 अप्रैल को नालंदा जिला से होना है।और जहानाबाद की अंडर-19 टीम 13 अप्रैल को नवादा के लिए रवाना होगी।

Related Articles

error: Content is protected !!