Home Bihar स्पंदन क्लब बंगाल को हराकर झारखण्ड स्व: एमपी वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

स्पंदन क्लब बंगाल को हराकर झारखण्ड स्व: एमपी वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

by Khelbihar.com

पटना : एमपी वर्मा के अंतर्गत पटना के उर्जा क्रिकेट स्टेडियम में आज राउंड रोबिन लीग के तहत झारखंड और स्पंदन क्लब बंगाल के बीच प्रतियोगिता का चौथा मैच खेला गया लेकिन क्रिकेट तो अनिश्चित गेम है आज स्पंदन क्लब बंगाल की टीम झारखंड के आदित्य राज और हर्ष राणा के सदी हुई गेंदबाजी के आगे मात्र 62 रनों पर आउट हो गई।

आदित्य राज 12 रन देकर 5 विकेट हासिल की है हर्ष राणा ने 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए बंगाल की ओर से दहाई में मयूर ने 25 गेंद खेलकर 25 रन बॉबी यादव ने 20 गेंद खेलकर 14 रन तथा अनिकेत ने 28 गेंद खेलकर 11 रन बनाए जीत के लिए मात्र 63 रन बनाने के लिए उत्तरी झारखंड की टीम कप्तान जो झारखंड स्टेट टीम के भी प्लेयर है उनके तावड़तोड़ 18 गेंद में 10 चौके 2 छक्के की मदद से 53 नाबाद के शानदार बल्लेबाजी से मात्र 4 ओवर 1 गेंद में जीत के लिए 63 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल किया और 21 अप्रैल को होने वाले फाइनल में अपना जगह सुरक्षित कर लिया है।

कल का मैच एमपी वर्मा एकादश तथा स्पंदन क्लब बंगाल के बीच प्रतियोगिता का पांचवा मैच खेला जाएगा आज के मैच के मैन ऑफ द मैच झारखंड के आदित्य राज झा को नगद 1000 रुपैया तथा मोमेंटो देकर आदित्य वर्मा ने पुरस्कृत किया . 21 अप्रैल को होने वाले फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के धरोहर पटना पुत्र श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने आने की सहमति दी है विशिष्ट अतिथि के।  रूप में स्वर्गीय लाला अमरनाथ के पुत्र पूर्व टेस्ट क्रिकेटर श्री सुरेंद्र अमरनाथ तथा प्रथम एशिया कप के मैन ऑफ द मैच दिल्ली के श्री सुरेंद्र खन्ना उपस्थित रहेंगे प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय भी उपस्थित होंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!