Home Bihar रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट में भोजपुर ने औरंगाबाद को 6 विकेट से हराया

रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट में भोजपुर ने औरंगाबाद को 6 विकेट से हराया

by Khelbihar.com

भभुआ.बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्व.रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में भोजपुर डीसीए ने प्रतियोगिता के नौवें मैच में औरंगाबाद डीसीए को 6 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता के अपने चौथे मैच में दुसरी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता का अंत किया.

सुबह औरंगाबाद डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने 50 ओवर के मैच में 36.4 ओवरो में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाई.जिसमें औरंगाबाद डीसीए की ओर से सर्वाधिक रन सोनल सिंह ने बनाया जिन्होंने 50 गेंद का सामना करके 7 चौके की मदद से 44 रन  बनाए वहीं सैफ अहमद ने 56 गेंद में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली,नीतीश ने 42 गेंद में 17 रन की पारी खेली,इसके अलावा नीतीश सिंह ने 28 गेंद में 16 रन  का योगदान अपनी टीम को दिया.

भोजपुर डीसीए की ओर से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए औरंगाबाद टीम के बल्लेबाज को अंत तक बांधे रखा और बड़ा स्कोर बनाने से रोका जिसमें विवेक ने 27 रन खर्च करे 4 विकेट,शिवम 29 पर 3, अश्विनी 21 पर 2 और दिपक ने 33 रन खर्च करके 1 विकेट झटके ,

औरंगाबाद डीसीए के दिये 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर डीसीए की टीम ने 31.3 ओवरो में मात्र 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें चंदन ने पारी की शुरुआत करते हुए 100 गेंदो में 12 चौके के साथ शानदार अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 87 रन बनाये,इसके अलावा अमर ने 27 रन,आदर्श 18 रन और निहाल ने नाबाद 11 रन बनाए,औरंगाबाद डीसीए की ओर से अंकुश अग्रवाल ने 22 रन खर्च करके 3 विकेट और सोनल सिंह ने 26 रन पर1 विकेट हासिल किया।

मैच में भोजपुर डीसीए के चंदन को उनके शानदार बल्लेबाजी( नाबाद 87 रन ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. मैच समाप्ति के पश्चात भोजपुर टीम को अपना अंतिम मैच खेलने के उपरांत कैमूर डीसीए की ओर से सभी खिलाड़ियों व मैनेजर को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।

मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व निखिल कुमार ने किया। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए के उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह,पुर्व सचिव राकेश कुमार,पुर्व उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, आकाश कुमार,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी गोल्डेनअली खिलाड़ी विकास पटेल, समीर राज सोनू,अभिमन्यू,प्रदीप केशरी प्रियांशु,आशिफ,नेशाद,सूर्यांश तिवारी, मिहिर शेखर,नीरज, गोविंदा मौजूद रहे।गुरुवार को शाहाबाद जोन का औरंगाबाद का मुकाबला मेजबान कैमूर से होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!