Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मालसलामी, शर्मा स्पोर्टंग और जेपीसीसी जीते

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मालसलामी, शर्मा स्पोर्टंग और जेपीसीसी जीते

by Khelbihar.com
पटना। पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में हो रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में मालसलामी इलेवन,शर्मा स्पोर्टिंग और जेपीसीसी ने जीत दर्ज की।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मालसलामी इलेवन ने ब्लू स्टार को 227 रन, जगुआर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में शर्मा स्पोर्टिंग ने विद्यार्थी सीसी को 119 और खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में जेपीसीसी ने वैशाली सीसी को 36 रन से पराजित किया।

जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में मालसलामी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए गोविंद के शतक की बदौलत 35 ओवर में पांच विकेट पर 301 रन बनाये। जवाब में ब्लू स्टार की टीम सूरज कुमार यादव के पंजे के ध्वस्त हो गई और 12.3 ओवर में मात्र 74 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सूरज कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जगुआर क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में विद्यार्थी सीसी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए शर्मा स्पोर्टिंग ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 267 रन बनाये। रिषि कुमार ने 113 रन की पारी खेली। हर्षवीर सिंह ने 68 रन बनाये।जवाब में विद्यार्थी सीसी की टीम 30.2 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गई।  रिषि कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में जेपी सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 278 रन बनाये। सैफ अब्राहम ने 79 और हर्ष कश्यप ने 75 रन बनाये।जवाब में वैशाली सीसी की टीम 33 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट हो गई। कृष ने 64 रन की पारी खेली। 45 रन बनाने वाले और तीन विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के कुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

संक्षिप्त स्कोर

जगजीवन स्टेडियम
मालसलामी इलेवन : 35 ओवर में पांच विकेट पर 301 रन, शिवराज 68, रवि यादव 28,ज्योतिरादित्य 26, गोविंद 100,प्रसुन्न 13,रौनिल 33, अतिरिक्त 30, गोपाल साह 3/55,आयुष राज 1/26ब्लू स्टार : 12.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट पिंटू 16 रन, सुमित पटेल 14, अनिकेत सिंह 3/22, सूरज कुमार यादव 5/28

जगुआर क्रिकेट एकेडमी
शर्मा स्पोर्टिंग : 35 ओवर में 8 विकेट पर 267 रन, रिषि कुमार 113 रन, शानू साह 37, हर्षवीर सिंह 68, अभिषेक 1/50,आसिफ अली 1/59, सचिन 2/45, दिग्विजय 3/7

विद्यार्थी सीसी : 30 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट दिग्विजय सिंह 47, आसिफ अली 15, अतिरिक्त 22, मोहित कुमार 1/17,राहुल कुमार 1/19,सन्नी कुमार 1/23, गौरव राज 3/25, विवेक कुामर 2/30, रिषि कुमार 1/10

खेमनीचक ग्राउंड
जेपी सीसी : 35 ओवर में 278 रन पर ऑल आउट सैफ अब्राहम 79, हर्ष कश्यप 75, कुणाल कुमार 45, अंकुर शेखर 13 अतिरिक्त 49, कृष 3/59, सन्नी कुमार सिंह 2/40,प्रशांत 2/39, साहिल राज 1/36

वैशाली सीसी : 33 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट साहिल राज 33, कृष 64, रितु राज 14, आर्यन राज 26, अंकित 33 गौतम कुमार सिंह 2/44,कुणाल कुमार 3/43, हर्ष कश्यप 2/40, रोहित कुमार 1/42, हर्ष राज 1/53

2 जून के मैचों के कार्यक्रम
खेमनीचक ग्राउंड : पायनियर सीसी बनाम वाईएसी सिटी
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : एसजीजीएस कॉलेज बनाम वाईएसी राजेंद्रनगर

मैचों के संचालन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह के अनुसार आगे के कार्यक्रम इस प्रकार है-

खेमनीचक मैदान
04.06.2023 – अनीसाबाद सी.सी. बनाम वाई.सी.सी.
05.06.2023 – पायनियर सी.सी. बनाम सिटी’स्टूडेंट क्लब
06.06.2023 – अनीसाबाद सी.सी. बनाम ब्लू स्टार
07.06.2023 – पायनियर सी.सी. बनाम खगौल सी.सी.
08.06.2023 – अनीसाबाद सी.सी. बनाम पीरमुहानी सी.सी
09.06.2023 – ब्लू स्टार बनाम वाई.सी.सी.
10.06.2023 – सिटीजन सी.सी. बनाम खगौल सी.सी

मंगल तालाब मैदान पटना सिटी
04.06.2023 – एम.सी.सी. बनाम नवशक्ति निकेतन
05.06.2023 – भंवर पोखर बनाम कदमकुआं सी.सी.
06.06.2023 एसजीजीएस कॉलेज बनाम शर्मा स्पोर्टिंग
07.06.2023 – भंवर पोखर बनाम एम.सी.सी
08.06.2023 – एस.जी.जीएस. कॉलेज बनाम विद्यार्थी सी.सी
09.06.2023 – भंवर पोखर बनाम नवशक्ति निकेतन
10.06.2023 – क्रिसेंट सीसी बनाम काजीपुर सीसी

Related Articles

error: Content is protected !!