Home Bihar राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज ने सीरीज 3-0 से आपने नाम किया

राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज ने सीरीज 3-0 से आपने नाम किया

by Khelbihar.com

किशनगंज : जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी बनाम राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज के बीच चल रहे तीन मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच रुईधासा मैदान किशनगंज में 25-25 ओवरों का खेला गया।

2/0 की अजय बढ़त के साथ आज राजहंस टारगेट के कप्तान मुकेश सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जिसमें अयान सोयब ने 43 गेंदों का सामना कर 5 चौके व एक छक्के की मदद से 38 रन विनय कुमार सिंह ने 15 गेंदों का सामना कर 6 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 30 रन सौर्या कुमार ने 17 गेंदों का सामना कर दो चौके की मदद से 22 रन इनाम जमील ने 21 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से 18 रन एवं शमीम ने 11 गेंदों का सामना कर 1 चौके एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए वहीं जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रीत शर्मा ने 3 विकेट एवं सूरज राय अमित सेल जावेद आलम और सुमित ने एक-एक विकेट हासिल किया।

178 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी जावेद क्रिकेट एकेडमी ने 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए जिसमें जावेद आलम ने 37 गेंदों का सामना कर सात चौके की मदद से 44 रन शुभम प्रसाद ने 38 गेंदों का सामना कर सात चौके की मदद से 40 रन अमित सिंगा ने 27 गेंदों का सामना कर तीन चौके की मदद से 21 रन अमित वर्मा ने 12 गेंदों का सामना कर तीन चौके की मदद से 12 रन बनाए वही राजहंस@ टारगेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए अकाश झा तीन विकेट विशाल कुमार सिंह ने 3 विकेट नंदन मंडल ने दो विकेट एवं इनाम जमील ने दो विकेट हासिल किया।

5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लेने वाले राजहंस ए टारगेट क्लब के आकाश झा को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच अकाश झा टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर बीर रंजन ने मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान किया वही उपविजेता जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी को किशनगंज के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह ने रनर ट्रॉफी प्रदान किया वही विजेता टीम राजहंस@टारगेट क्लब किशनगंज को बीएसएफ के विजय झाने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। आज के मैच के अंपायर थे।

Related Articles

error: Content is protected !!