Home Bihar वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता शैलेश का स्वागत

वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता शैलेश का स्वागत

by Khelbihar.com
  • वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में रजत पदक विजेता बिहार के शैलेश कुमार का पटना लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
  • – बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने पटना एयरपोर्ट पर किया शैलेश कुमार का स्वागत
  • – 8 से 17 जुलाई 2023 तक फ़्रांस के पेरिस में हुआ था वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
  • – बिहार के जमुई जिले के शैलेश कुमार ने हाई जम्प
  • -टी 63 प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीत कर बिहार को किया है गौरवान्वित

पटना, 18 जुलाई 2023 :- वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में बिहार के शैलेश कुमार द्वारा रजत पदक जीत कर वापस लौटने पर आज पटना एयरपोर्ट पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने फूल माला पहनाकर शैलेन्द्र कुमार का स्वागत किया ।

गौरतलब है पेरिस ,फ्रांस में 8 से 17 जुलाई 2023 तक आयोजित वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में बिहार के जमुई जिले के शैलेश कुमार ने देश का प्रतिनिधित्व किया था । इस चैम्पियनशिप में पुरुषों के हाई जम्प टी-63 प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीत कर बिहार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है ।एयरपोर्ट पर स्वागत करनेवालों में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण ,खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण , खिलाड़ी और परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में रजत पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित करने वाले बिहार के खिलाड़ी शैलेश कुमार के पटना वापस आने पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री रवीन्द्रण शंकरण ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने शैलेश कुमार का स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें ढेरों बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

Related Articles

error: Content is protected !!