Home Bihar सॉफ्ट टेनिस गेम के प्रशिक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम कल से

सॉफ्ट टेनिस गेम के प्रशिक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम कल से

by Khelbihar.com
पटना। अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आगामी शुक्रवार से दो दिवसीय सॉफ्ट टेनिस कोचेज प्रोग्राम (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रोग्राम लेवल-1) आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सॉफ्ट टेनिस ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि पहले दिन प्रशिक्षकों को सॉफ्ट टेनिस गेम्स के रूल्स और स्किल्स के बारे में जानकारी दी जायेगी। यह कार्यक्रम राज पैलेस बैक्वेट हॉल, मुसल्लहपुर पटना में होगा।

दूसरे दिन स्पोट्र्स सायंस फॉर सॉफ्ट टेनिस गेम के बारे में जानकारी दी जायेगी। दूसरे दिन का कार्यक्रम पाटलिपुत्र खेल परिसर के मीटिंग हॉल में आयोजित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों को इन सबों की जानकारी अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रशिक्षक मोहम्मद आजम खान, आईआईटी पटना के खेल अधिकारी डॉ करुणेश कुमार, एस एंड सी कोच (बीसीसीआई) प्रियंका कुमारी देंगे।

सॉफ्ट टेनिस ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!