Home Bihar अगस्तया कप (अंडर-14) स्कूल क्रिकेट में सीआईसीए और वीकेएस एकेडमी क्वार्टर फाइनल में

अगस्तया कप (अंडर-14) स्कूल क्रिकेट में सीआईसीए और वीकेएस एकेडमी क्वार्टर फाइनल में

by Khelbihar.com

पटना 01 मार्च: सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन बिहार के तत्वावधान में अगस्तया क्लासेस राजापुर द्वारा प्रायोजित जीएसी मैदान पर खेले जा रहे अगस्तया कप (अंडर-14) स्कूल प्रतियोगिता के दौरान आज खेले गये मैच में वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी (जूनियर) को सीआईसीए ने 7 विकेटों से जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में भारत सीए को वीकएस एकेडमी ने पांच विकेटों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

आज खेले गये पहले मैच में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 21.3 ओवर में 102 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में खेलने ुतरी सीआईसीए की टीम मात्र 21.2 ओवर में दो विकेट खोकर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। पार्थ (सीआईसीए) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पूर्व क्रिकेटर रंजीत कुमार ने प्रदान किया।

आज खेले गये दूसरे मैच में भारत सीए ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 21.1 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में खेलने उतरी वीकएस एकेडमी की टीम ने 18.2 ओवर में 109 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निहाल (वीकेएस) को प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर :

वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी : 101 ऑलआउट, 21.3 ओवर, कुमार देव प्रकाश 22 रन, निखिल 18 रन, सागर 10 रन, अतिरिक्त 19 रन, पार्थ 3/16, आदित्य 2/25, आयुष 2/10,

सीआईसीए : 103 रन 3 विकेट, 21.2 ओवर, प्रत्यूष 37 रन, पार्थ 19 रन, अमित 11 रन, अतिरिक्त 30 रन, विशाल 2/21,

भारत सीए : 108 ऑलआउट, 21.1 ओवर, रौनक 14, प्रसन्नजीत 30 रन, विराट 11 रन, अतिरिक्त 28 रन, नेहाल 4/17, नीतिश 2/15,

वीकेएस एकेडमी : 109 रन, 5 विकेट, 18.2 ओवर, राहुल 23, राजवीर 23 रन, आदित्य 19 रन, अतिरिक्त 3 रन, कृष्णा 1/12, प्रसन्नजीत 1/11.

Related Articles

error: Content is protected !!