Home Bihar राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन का प्रशिक्षण 3 से मधुबनी में

राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन का प्रशिक्षण 3 से मधुबनी में

by Khelbihar.com

पटना : भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में 15 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 42वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 3 से 9 अक्टूबर तक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पंडौल,मधुबनी में किया जायेगा।

बिहार सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) के चयन के लिए आज कुशवाहा आश्रम हाजीपुर ( वैशाली ) में एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 167 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 15 बालक व 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया।प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षक बादल कुमार ( नालंदा ),विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),विशाल कुमार ( सिवान ),पूनम कुमारी ( बेगूसराय ) प्रशिक्षण देंगे।

चयनित खिलाड़ियों के नाम : 

बालक वर्ग – गौरव कुमार,सौरव कुमार,अजय कुमार,शिवम कुमार, सूरज कुमार ( किलकारी,पटना ),नैतिक कुमार, आफताब,अंशु कुमार ( बेगूसराय ),पीयूष कुमार,गुंजन कुमार ( नवगछिया ),हर्ष ( दरभंगा ),पवन कुमार,आशुतोष कुमार ( सिवान ),प्रिंस कुमार ( पटना ),अभिराज कुमार ( वैशाली )।

बालिका वर्ग – हर्षिता कुमारी , ख़ुशी कुमारी,दिव्या कुमारी,मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी-द्वितीय ( किलकारी ), काजल कुमारी,अंजू कुमारी ( सिवान ),नेहा कुमारी,मुस्कान कुमारी,लक्ष्मी कुमारी (बेगूसराय),राज नंदनी,सृस्टी कुमारी ( वैशाली),सुहानी कुमारी ( बाढ़ ), प्रीति कुमारी ( दरभंगा ), मौसम कुमारी ( नवगछिया )।

Related Articles

error: Content is protected !!