Home Bihar सिनीयर महिला वर्ग टी-20 में बिहार ने सिक्किम को 5 विकेट से हराया

सिनीयर महिला वर्ग टी-20 में बिहार ने सिक्किम को 5 विकेट से हराया

by Khelbihar.com

पटना: तिरुअनंतपुरम में चल रहे सिनीयर महिला वर्ग की टी -20 टूर्नामेंट में बिहार ने सिक्किम को पाँच विकेट से हरा कर सात मैचों की शृंखला में दूसरी जीत दर्ज की, जबकि असम के साथ हुआ मैच वारिस के कारण रद्द हो गया था। इससे पहले बिहार की टीम ने त्रिपुरा को हराया था। बिहार का अंतिम मैच 30 अक्तूबर को झारखंड से है।

इस मैच में सिक्किम ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 59 रन बनाई, जिसे बिहार की टीम 15.1 ओवर में पाँच विकेट पर 63 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। सिक्किम की ओर से ग्राकेना 12 रन, मरियम 11 रन, टी ओ लेपचा और अंजील लेपचा 6- 6 रन, ल्यांगरीप 2 रन बनाकर आउट हुई, जबकि लीजा और परमिला 1 रन बनाकर नाबाद रही।बिहार की ओर से शिल्पी ने 3, रचना ने 2 और प्रगति तथा पुजा ने एक-एक विकेट प्राप्त की।

60 रनों का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी प्रीति 13 रन, अपूर्वा 5 रन, साना अली 7 रन, प्रगति 12 रन तथा हर्षिता शून्य पर आउट हुई, जबकि आर्या और पी प्रिया 9-9 रन बनाकर नाबाद रही।सिक्किम की ओर से प्रीमुला ने 2 तथा पुरनी माया और परमिला ने एक-एक विकेट प्राप्त की।

Related Articles

error: Content is protected !!