Home Bihar 37 वी गोवा नेशनल गेम में बेगूसराय के कुश्ती खिलाड़ी ने तमिलनाडु के खिलाड़ी को पराजित l

37 वी गोवा नेशनल गेम में बेगूसराय के कुश्ती खिलाड़ी ने तमिलनाडु के खिलाड़ी को पराजित l

by Khelbihar.com

बेगूसराय : बुधबार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला कुश्ती संघ बेगूसराय के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि 37 वी गोवा नेशनल गेम मे गोवा स्टेडियम मे राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित दिनाक 30 से 4 नवंबर तक हो रही है।

जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ी सहित पूरे बिहार के चयनित खिलाड़ी बिहार टीम की ओर से नेशनल गेम गोवा प्रतियोगिता में भाग लेने ले रहे है, प्रतियोगिता आयोजित मैं बेगूसराय जिले के खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले के नाम सहित राज्य का नाम रोशन करने का काम किए जिस में बिहार टीम से मोती कुमार यादव,हीरा कुमार यादव, विकास कुमार यादव, शुभम कुमार यादव और बालिका टीम में रेश्मी कुमारी , अन्नू कुमारी और कोच विजय कुमार बिहार टीम से भाग ले रहे है।

बेगूसराय से मोती कुमार यादव एवं हीरा कुमार यादव खेल रहेl
बेगूसराय जिले के बीहट निवासी कृष्ण नंदन यादव के पुत्र मोती कुमार यादव ने 67 किलो ग्राम रेड कस्टुम् ने तमिलनाडु खिलाड़ी को अरुण कुमार ब्लू कस्टूम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया बेगूसराय जिले के साथ साथ बिहार को गौरवान्वित किया जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि मोती कुमार यादव के अलावा हीरा कुमार यादव भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।नेशनल गेम गोवा राष्ट्रीय स्तर कुश्ती प्रतियोगिता में जिसमें मोती कुमार यादव और हीरा कुमार यादव ने जिले से पहले खिलाड़ी हैं जो अपना स्थान सुनिश्चित किया आगे की मैच पदक की ओर आकर्षित रहेगी

राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो कि गया में अक्टूबर माह को आयोजित थी मैं बेहतर प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ी का चयन नेशनल गेम गोवा कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन किया गया था । मोती कुमार यादव ने परिवार एवं गांव जिला के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन करने का काम किया इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ बेगूसराय तथा बिहार कुश्ती संघ पटना ने जीत की हार्दिक बधाई दी शुभकामनाएं और बधाई देने वाले मे बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह महासचिव श्री विनय कुमार सिंह जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, पूर्व उप मेयर राजीव रंजन कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भास्कर, जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाक, मेडिकल टीम के सुशील कुमार ,संदीप कुमार, राहुल कुमार ,पंकज कुमार पंडित, नंदन कुमार मणिकांत ,बसंत शर्मा, विजय कुमार पोदार्, कन्हैया झा, कुंदन कुमार ,सुधीर कुमार, शशिकांत, चेतन आनंद , सुजीत, पुनीत, साकेत सुमन,दीपक कुमार दीप ,इत्यादि लोग मोती कुमार यादव के साथ साथ बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की आज की जानकारी जिला कुश्ती संघ बेगूसराय के सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने दी l

Related Articles

error: Content is protected !!