गया जिला बॉक्सिंग टीम 15वी बिहार स्टेट यूथ/सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर रवाना
Gaya : गया जिला बॉक्सिंग टीम 14 नवम्बर से होने वाली 15वी बिहार स्टेट यूथ/सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर रवाना. टीम में यूथ भार वर्ग में जैन मलिक, निशांत कुमार, फैजान,कामरान है, वही सीनियर भार वर्ग में विक्की कुमार, सौरव कुमार , मो सोहैल, रॉकी कुमार, मो परवेज, अब्दुल कादिर, आदित्य कुमार,आर्यन कुमार, ताज खान, प्रशांत कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार, अंकित कुमार मौजुद है.
टीम के साथ कोच के रूप में मो शाहरुख और मैनेजर रणधीर सिंह कार्यरत होंगे. इसकी जानकारी गया जिला बॉक्सिंग संध के सचिव मो फैजान खान ने दी और साथ ही साथ उन्हों ने टीम को ढेर सारी बधाई दी और खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.