Home Bihar बिहार क्रिकेट संघ की C.O.M की बैठक संपन्न,घरेलू मैच का कैलेंडर एक सप्ताह में होगा जारी

बिहार क्रिकेट संघ की C.O.M की बैठक संपन्न,घरेलू मैच का कैलेंडर एक सप्ताह में होगा जारी

by Khelbihar.com
  • बोर्ड मैचों के प्रदर्शन और आगामी रणनीति हेतु उपाध्यक्ष और जी एम क्रिकेट अधिकृत
  • सी ओ एम की बैठक में हुआ निर्णय, घरेलू मैच का कैलेंडर एक सप्ताह में

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू मैच की रूपरेखा एक सप्ताह के भीतर जारी करने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। बीसीए कार्यालय में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में अध्यक्ष के अलावे उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव जियाउल आरफीन, संयुक्त सचिव सुश्री प्रिया कुमारी, कोशाध्यक्ष आशुतोष नन्दन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, सी ए जी नॉमिनी सुश्री पुष्पलता और खिलाड़ी प्रतिनिधि पुरुष वर्ग पवन कुमार सिंह शामिल हुए।

बैठक में भाग ले रहे सचिव ज़ियाउल आरफीन, सी ए जी नॉमिनी सुश्री पुष्पलता और खिलाड़ी प्रतिनिधि पुरुष वर्ग पवन कुमार सिंह का स्वागत किया गया। पूर्व की बैठक की संपुष्टि के बाद इस सत्र के बोर्ड मैचों में अभी तक हुए प्रदर्शन की समीक्षा हेतु उपाध्यक्ष सह क्रिकेटिंग इंचार्ज दिलीप सिंह तथा जी एम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह को अधिकृत किया गया तथा समीक्षोंपरांत आगे की क्रिकेटिंग गतिविधियों की रूप रेखा के निर्धारण हेतु अधिकृत किया गया।

एक महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार इस घरेलू सत्र की गतिविधियों, योजना एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने तथा अविलंब घरेलू सत्र सह अंतर जिला प्रतियोगिता को प्रारम्भ करने के लिए जी एम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह को अधिकृत किया गया। लेखा विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी खर्चों को पारित करते हुए लंबित भुगतानों के लिए भी आवश्यक कारवाई हेतु स्वीकृति दी गई।

Related Articles

error: Content is protected !!