Home Bihar अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर खेले गए क्रिकेट मैच में राजहंस क्लब जीता

अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर खेले गए क्रिकेट मैच में राजहंस क्लब जीता

by Khelbihar.com

किशनगंज : आज सोमवार को भारत रत्न माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ किशनगंज के सौजन्य से रुईधासा मैदान किशनगंज में किया गया।

राजहंस क्लब बनाम टारगेट क्रिकेट अकादमी के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया जिसमें राजहंस क्लब के कप्तान मुकेश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाएं जिसमें प्रशांत कुमार यादव ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया वही टारगेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नेयरित दास ने तीन राहुल कुमार ने दो मनीष कुमार ने दो एवं उज्जवल कुमार ने एक विकेट हासिल किया।

वहीं 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट अकादमी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बन सकी जिसमें शौर्य कुमार ने सर्वाधिक 38 रन एवं मनीष कुमार ने 30 रनों का योगदान दिया वही राजहंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल सिंह ने तीन विकेट मुकेश सिंह ने दो विकेट नंदन ने एक एक एवं जेद इब्राहिम ने एक विकेट हासिल किया। 37 गेंदो मे 57 रन बनाने वाले प्रशांत कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।मैच के अंपायर थे राजकुमार डोगरा एवं गणेश शाह ।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर कराए गये इस मैच में पूर्व खिलाड़ियों तापस दास, इफ्तिखार मोबिन हिदायतुल्लाह उर्फ बाबुल भाई, राजकुमार डोगरा, गणेश साह एवं नितेन दास को किशनगंज भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से बुके और सॉल् देकर सम्मानित किया गया वहीं मैच के मैन ऑफ द मैच प्रशांत यादव को भाजपा जिला मंत्री जयकिशन प्रसाद कुशवाहा ने ट्रॉफी प्रदान किया उपविजेता टीम टारगेट क्रिकेट अकादमी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वीर रंजन संजय सिंह एवं मिथिलेश महेश्वरी ने ट्राफी प्रदान किया एवं विजेता टीम राजहंस क्लब को भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया।

Related Articles

error: Content is protected !!