Home Bihar मुंबई बनाम बिहार के रणजी मैच की तैयारी पूरी, दोनों टीमों ने किया अभ्यास

मुंबई बनाम बिहार के रणजी मैच की तैयारी पूरी, दोनों टीमों ने किया अभ्यास

by Khelbihar.com

पटना: पटना मे मोइनुल हक स्टेडियम में इस सत्र का पहला मैच बिहार और मुंबई के बीच 5 जनवरी से खेला जाएगा। विगत वर्ष रणजी प्लेट ग्रुप की विजेता रही बिहार की टीम, इस सत्र में इलीट ग्रुप में रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रही है। इस मैच के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस मैच के सफल और सुगम संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह, अंपायर पी जयपाल एवं राजीव गोधारा, ऑनलाइन स्कोरर अभिनव कुमार, मैनुअल स्कोरर उत्पल कान्त, सिनीयर विडियो एनालिस्ट विनोद पात्रा एवं सहायक विडियो एनालिस्ट ए के चन्दन को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि बीसीए की ओर से ए सी एल यू अजीत कुमार पांडे तथा सहायक अंपायर सुनील कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बिहार की टीम इस प्रकार है:  आशुतोष अमन (कप्तान), सकिबुल गनी (उप- कप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, ऋषभ राज, नवाज़ खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह।

विकाश कुमार – हेड कोच,  प्रमोद कुमार – कोच, संजय कुमार-सहायक कोच, हेमेन्दु सिंह –फिजियो, गोपाल कुमार – ट्रेनर और नन्दन कुमार सिंह को टीम का मैनेजर बनाया गया है।

मुंबई टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाने-कप्तान, सम्स मुलानी, धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, भूपेन लालवानी जय बिस्टा, मोहित अवस्थी, रोयस्टन दियास, सुवेद पार्कर, ध्रुमिल मतकर, प्रसाद पवार।

ओमकार साल्वी-कोच, विनीत इंदुलकर- बैटिंग कोच, ओंकार गौरव-फील्डिंग कोच, जी सुरेश कुमार-फिजीओ, विशाल चित्रकार –ट्रेनर और भूषण पाटिल मैनेजर। मुंबई टीम के लिए लोकल लाइजन में रूपक कुमार को बीसीए के द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है।

दोनों टीमों ने किया अभ्यास

5 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया। सुबह के सत्र में मुंबई टीम तो दिन के सत्र में बिहार टीम ने मोइनुल-हक स्टेडियम में प्रैक्टिस किया।

मुंबई टीम को अजिंक्य रहाने, सम्स मुलानी, धवल कुलकर्णी, सरफराज खान, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे से उम्मीद है, तो बिहार टीम को बल्लेबाजी में बाबुल, बिपिन, वैभव, आकाश से उम्मीद होगी तो ऑल राउंडर के रूप में सचिन और आशुतोष अमन के ऊपर ज़िम्मेदारी होगी जबकि तेज गेंदबाजी की कमान नवाज़, विपुल और वीर के हाथों में होगी।

मैच के शुभारंभ पर रहेंगे बिहार सरकार के मंत्री और महानिदेशक – निगरानी मुंबई और बिहार के बीच 5 जनवरी से होने वाली रणजी ट्रॉफी मैच के शुभारंभ के अवसर पर बीसीए के पदाधिकारियों के साथ साथ  बिहार सरकार के माननीय मंत्री कला-संस्कृति एवं युवा कल्याण जीतेंद्र राय तथा महानिदेशक निगरानी आलोक राज आई पी एस उपस्थित रहकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसलावर्धन  करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!