Home Bihar Cricket News, सारण जिला क्रिकेट लीग में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने हासिल की उपविजेता का खिताब।

सारण जिला क्रिकेट लीग में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने हासिल की उपविजेता का खिताब।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

छपरा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले गए सारन जिला गुरुकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल आज रोटरी क्लब छपरा एवं त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के बीच खेला गया.

स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले गए प्रतियोगिता में रोटरी के कप्तान गजाल मोहम्मद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए जिसमें हिमांशु शर्मा ने शानदार 58 बॉल में 86 रन जबकि ताबिश इकबाल 52 पार्थ 25 रनों का योगदान दिया वहीं त्रिशूल की ओर से बिट्टू कुमार ने चार जबकि सुशांत ने 2 विकेट प्राप्त किया

लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिशूल की टीम 233 रनों पर सिमट गई त्रिशूल की ओर से विश्व सौरव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए जबकि सुशांत ने 40 साहिल ने 20 रनों का योगदान दिया वहीं रोटरी की ओर से तनवीर गजाल अमित एवं विकास ने दो-दो विकेट प्राप्त किए.

मैन ऑफ द मैच का खिताब विश्व सौरव को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पार्थ उपाध्याय बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सुशांत सिंह जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बिट्टू कुमार को दिया गया विजेता एवं उपविजेता टीम को स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता एवं मेयर प्रिया देवी ने कप देकर पुरस्कृत किया .

इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक संजीव सिंह अमरेंद्र सिंह पाल इस्माइल अध्यक्ष संजय सिंह विभूति नारायण शर्मा  सुनील कुमार सिंह दिनेश पर्वत राजेश फैशन श्याम बिहारी अग्रवाल राजीव सिंह संदीप कुमार प्रमोद कुमार सिंह दानिश हसन मिथिलेश कुमार चंदन शर्मा आनंद कुमार राजेश राय  सुशील सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे अंपायर की भूमिका कुंदन शर्मा तौफीक आलम जबकि स्कोरर की भूमिका कैसर अनवर ने निभाई।मंच संचालन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।

Related Articles

error: Content is protected !!