Home Bihar पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को हरा DYMCC मुजफ्फरपुर की टीम 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में,

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को हरा DYMCC मुजफ्फरपुर की टीम 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में,

by Khelbihar.com

बक्सर : 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में DYMCC मुजफ्फरपुर ने पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को 33 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।आज के मैच का शुभारंभ पहृवा बेंच के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें, कामेश्वर पाण्डेय, श्रीकृष्ण चौबे,धनजी पाण्डेय, राजाराम पाण्डेय, जगदीश मिश्रा ,प्रकाश पांडे ,शिवाकांत मिश्रा, नंदू पाण्डेय ,अखिलेश पाण्डेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, अनिल पासवान, दिनानाथ ठाकुर इत्यादि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 21 ओवरों में 7 विकेट नुकसान पर 184 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें अशफान खान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। इनके अलावे सोनू कुमार ने 30 रन, राहुल रोनाल्ड 27 रन,समीर 21 रन, राहुल चौधरी 17 रन का योगदान किया। शशि शेखर ने तीन विकेट,प्रभाकर दो विकेट, अभिषेक तथा केशव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया ।

इसके जवाब में खेलते हुए मध्य पूर्व रेलवे की टीम 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सके। दानापुर के कप्तान रोहित राज ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। केशव ने 29 शशि ने नाबाद 18 रन, अभिषेक ने 14 तथा मुकेश ने 11रनों का योगदान किया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पर ना कर सके। मुजफ्फरपुर की तरफ से सुमन ने तीन आलोक ने दो जबकि आशीष तथा राहुल रोनाल्ड ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मुजफ्फरपुर में दानापुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों में नियमतुल्ला फरीदी ,संजय राय,दुर्गा वर्मा,फसीह आलम,बबलू बल्ली , सेठ छन्नू लाल, ओम जी यादव, शेखू फरीदी, पिंटू सिंघानिया, खालिद फरीदी, योगेश जायसवाल,राम इकबाल सिंह,अजय मिश्रा, चंदेश्वर पाण्डेय इत्यादि मौजूद थे। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में बचा स्टेट पैनल के अंपायर जितेंद्र राय तथा राजेश यादव थे जबकि कॉमेंटेटर के रूप में जितेंद्र प्रसाद इमरान फरीदी तथा विक्की जायसवाल , स्कोरर के रूप में आफताब आलम तथा गोपाल प्रसाद थे ।कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच फैज एकादश बक्सर तथा DYMCC मुजफ्फरपुर के बीच सुबह 11:00 बजे से खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!