Home Bihar जहानाबाद के काजिसराय में क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए दो टर्फ विकेट(पिच)बनाने का कार्य शुरु।

जहानाबाद के काजिसराय में क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए दो टर्फ विकेट(पिच)बनाने का कार्य शुरु।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

जहानाबाद 7 जून: जहानाबाद के काजिसराय मे क्रिकेट को और बेहतर तरीके से कराने के लिए दो तर्फ विकेट और एक स्टेडियम का भूमि पूजन स्पोर्टिंग यूनियन क्लब के मेंबरों और कुछ जहानाबाद के सीनियर क्रिकेटर के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्पोर्टिंग यूनियन के सचिव पाठक जी,कोषा अध्यक्ष अजित जी सीनियर खेलाडी जावेद इकबाल जी,संतोष जी,जिला कोच मनोज खाटेकर जी,और काजिसराय के बहुत सारे जनता भी उपस्थित थे।मालूम हो की जहानाबाद ही नही बल्कि पुरे बिहार में क्रिकेट खेलने और कराने के लिये स्टेडियम तो है लेकिन टर्फ विकेट(पिच)की बहुत कमी है

,ऐसे मे काजिसराय(जहानाबाद)का ये ग्राउंड काफी लोकप्रिये होने जा रहा है क्योंकि यहाँ पे खेलाडीयों के लिए वो सारी सुबिधा मौजूद रहेगी,इसके लिए पुरा प्रयास किया जा रहा है।आपको बता दें कि जहानाबाद मे क्रिकेट खेलने के लिये मात्र एक ही स्टेडियम है जहाँ खेलाडीयों को खेलने मे काफी आपतिजनक विवादों का सामना करना पड़ता है।येसे मे काजिसराय (जहानाबाद)ग्राउंड खेलाडीयों के लिए बरदान साबित होने जा रही है।

20 दिनो के अंदर ग्राउंड और तर्फ पिच तैयार हो जायेगी ये बातें पिच कियुरेटर संतोष वर्मा जी ने बताया।इस शुभ काम को सफल बनाने के लिये साई एकेडमी के डायरेक्टर पप्पू यादव जी,जिला अम्पायर जॉली जी,राणा जी,जिला अम्पायर श्रीकांत जी डीके पाल जी ने सभी कर्मठ सदस्यगण का सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

Related Articles

error: Content is protected !!