Home बिहार क्रिकेट SGFI अंडर-19:-ईस्ट चम्पारण ने गोपालगंज को तथा वेस्ट चम्पारण ने बेगुसराय को पराजित किया।

SGFI अंडर-19:-ईस्ट चम्पारण ने गोपालगंज को तथा वेस्ट चम्पारण ने बेगुसराय को पराजित किया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Motihari: ग्राउंड-2 के दूसरे मैच में ईस्ट चम्पारण ने एक छोटे से लक्ष्य को भी विशाल कर दिया हालाँकि अंत मे ईस्ट चम्पारण ने गोपालगंज को 3 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गोपालगंज की टीम ईस्ट चम्पारण के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच दिलीप के 4 व विवेक तथा ओजस के 2-2 विकेट के बदौलत 19.4 ओवर में मात्र 76 रन पर लुढ़क गई।

गोपालगंज के तरफ से रोहित ने 19 व प्रिंस ने 11 रन बनाए।छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट चम्पारण की टीम संघर्ष करते हुए अभिषेक के नाबाद 32 व अनुपम के 10 रन के बदौलत 18.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया।गोपालगंज के तरफ से मेहंदी ने 3 व प्रिंस ने 2 विकेट लिए।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के रवि कुमार व सन्नी वर्मा(दोनों मुज.) ने निभाया।

ग्राउंड-2 के दूसरे मैच में वेस्ट चम्पारण ने बेगुसराय को 20 रन से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वेस्ट चम्पारण की टीम ने 18.5 ओवर में 102/10 का स्कोर बनाया,जिसमे दिनेश ने 21,मुकेश ने 19 व सुजीत ने 15 रन का योगदान दिया।बेगुसराय के गेंदबाज दस्तगीर व कुंदन ने 3-3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगुसराय की टीम 20 ओवर में 82/9 का ही स्कोर बना पाई,जिसमे अजिंक्या ने नाबाद 24 रन व प्रिंस ने 21 रन का योगदान दिया।वेस्ट चम्पारण के मैन ऑफ द मैच गेंदबाज सुमित ने 4 विकेट चटकाए।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के वेदप्रकाश(पू.चम्पारण) व राजीव कमल मिश्रा(बक्सर) ने निभाया।

ज्ञात हो आज के सभी मैच क्वाटर फाइनल के थे जिसमें से विजेता टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।कल सेमीफाइनल में ईस्ट चम्पारण का मुकाबला वेस्ट चम्पारण से और गया का मुकाबला सिवान से होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!