Home Bihar फुलपरास स्व.नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

फुलपरास स्व.नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

फाइनल मैच मधुबनी सदर और फुलपरास के बीच 04 फरबरी को होगा।

by Khelbihar.com

मधुबनी :  जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान और क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा स्व. नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता बेलाही में हो रहा है।इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 02 फरबरी को झंझारपुर बनाम फुलपरास के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फुलपरास की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 30 ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 238 रन बनाया। बल्लेबाजी में फुलपरास की ओर से राजकिशोर कृष्णा 13 रन, कैलाश यादव 55 रन, पिंटू कुमार 20 रन, अतुल कुमार 45 रन, प्रवीण कुमार मिश्रा 42 रन, रंजन कुमार 39 रन और कृष्णा नाबाद 4 रन बनाये।गेंदबाजी में झंझारपुर टीम के गेंदबाज अंकित झा ने 36 रन देकर 2 विकेट, आशीष झा 48 रन देकर 2 विकेट और मो हिफजुल्लाह 28 रन देकर 1 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झंझारपुर की टीम ने 24.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 138 रन बनाया। झंझारपुर की ओर से बल्लेबाजी में युवराज झा 9 रन, राधा रमण 17 रन, इंद्रदेव 5 रन, आदित्य सिंह 22 रन, लक्ष्मण 14 रन, अंकित झा 31 रन, समीर 2 रन, आशीष 7 रन और प्रियांशु मिश्रा नाबाद 1 रन बनाये।फुलपरास की ओर से गेंदबाजी में कृष्णकांत ने 37 रन देकर 5 विकेट, दीपक ने 20 रन देकर 1 विकेट, पिंटू ने 34 रन देकर 2 विकेट और अमरेन्द्र ने 15 रन देकर 1 विकेट लिया।

आज का मैन ऑफ द मैच फुलपरास के खिलाड़ी कृष्णकांत को रहिका के समाजसेवी हेमंत झा के हाथों कप प्रदान कर किया गया।आज के मैच के निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ के अमरेंद्र कुमार पांडेय और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे। स्कोरर के रूप में विवेक कुमार, अनिल कुमार और कमेंटेटर के रूप में मुकेश कुमार थे।मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक काली चरण ने बताया कि 04 फरबरी को मधुबनी सदर और फुलपरास के बीच फाइनल मैच होगा।

मौके पर विजय कुमार झा भोला, सुमन कुमार झा, रमन जी, अनिल झा, अनिल कुमार सोनू, राहुल मेहता, जितेंद्र कुमार, मनीष, पंकज, अजय झा मुखिया, ललित झा, दिलीप झा आदि के अलावा बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!