Home Bihar सहरसा जिला क्रिकेट लीग में आवासीय रूणा मनोहर पब्लिक स्कूल ने पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल को 1 विकेट से हराया

सहरसा जिला क्रिकेट लीग में आवासीय रूणा मनोहर पब्लिक स्कूल ने पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल को 1 विकेट से हराया

by Khelbihar.com

सहरसा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल U -16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ आवासीय रूना मनोहर पब्लिक स्कूल,सौर बाजार एवं पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल के बीच मैच से प्रारंभ हुआ।मैच का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव बादल कुमार द्वारा दोनो ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुआ।

पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 24.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर शेखर के 64 रन (52 बॉल),अमित के 38 रन (46 रन),आयुष के 10 रन (22 बॉल) की सहायता से 150 रन बनाया जिसके जवाब में आवासीय रुना मनोहर पब्लिक स्कूल ने 24 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर संजीव के 49 रन (65 बॉल),प्रिंस के 13 रन (22 बॉल) की सहायता से जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य 151 रन को प्राप्त कर लिया। इस प्रकार आवासीय रूणा मनोहर पब्लिक स्कूल ने पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल को 1 विकेट से पराजित किया।

रुणा मनोहर पब्लिक स्कूल की ओर से संजीव ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट,प्रिंस ने 5 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट तथा चंद्रभूषण ने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल की ओर से कृष्णा ने 5 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट,आयुष ने 5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट,उत्सव एवं आदित्य ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल के मनोहर कुमार एवं शिवम तथा स्कोरर श्रवण एवं उज्ज्वल थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, आशुतोष आनंद, सुनील कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार, सुमन कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में दर्श,बिट्टू,रौशन,निखिल,श्रवण,आयुष,रजनीश,शिवम,अंकित,मनीष धोनी इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!