Home Bihar बिहार के जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी से मोतिहारी में

बिहार के जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी से मोतिहारी में

प्रशिक्षण शिविर के लिए 22 बालक व 22 बालिका खिलाड़ियों का चयन

by Khelbihar.com

पटना : पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में 10 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 से 26 फरवरी तक मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन हेतु पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला एवं जिला सचिव दीपक सिंह कश्यप के देखरेख में तैयारियां की जा रही है। सहरसा में सम्पन्न हुए 30वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए 22 बालक व 22 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों को 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा। खिलाड़ियों को दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ), विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ), विशाल कुमार ( सीवान ) एवं नेहा रानी ( पटना ) प्रशिक्षण देंगे।

श्री शंकर के अनुसार प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-

बालक वर्ग – संटू महाराज, नितीन कुमार, शशिकांत, प्रशांत राज ( किलकारी ),पुष्कर कुमार, अजीत कुमार, गुलशन कुमार, आशीष कुमार ( नवगछिया ),छोटू कुमार, शशांक कुमार, आर्यन कुमार ( बेगूसराय ),आशीष ओझा, सुमित कुमार, अविनाश कुमार ( सीवान ),विकास कुमार ठाकुर ( दरभंगा ),सूरज कुमार, शुभम कुमार ( पटना ),आनंद कुमार ( सहरसा ),सौरभ कुमार ( बाढ़ ),अमर कुमार ( मधेपुरा ),सचिन कुमार, मुस्कान कुमार ( पूर्वी चम्पारण )।

बालिका वर्ग – खुशी कुमारी, हर्षिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी ( द्वितीय ), पिंकी कुमारी ( किलकारी ), बिट्टू कुमारी, काजल कुमारी, अन्नु कुमारी, प्रिया कुमारी ( सीवान ), कोमल कुमारी, कशिश कुमारी, मुस्कान कुमारी ( बेगूसराय ), दीपाली वर्मा, निभा कुमारी ( दरभंगा ), मुस्कान कुमारी ( वैशाली ), साक्षी कुमारी ( नवगछिया ), मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी ( पटना ), सुहानी कुमारी ( बाढ़ ), शिप्रा कुमारी ( सहरसा ), शबनम खातून, प्रीती कुमारी ( पूर्वी चम्पारण )।

Related Articles

error: Content is protected !!