Home Bihar राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण,26 राज्यों की टीमें भाग लेंगे

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण,26 राज्यों की टीमें भाग लेंगे

by Khelbihar.com

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 10 से 14 मार्च,2024 तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) के ट्रॉफी का अनावरण आज होटल मैत्रेया इन, बोरिंग रोड, पटना में किया गया।

ट्रॉफी का अनावरण बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष -सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता, डॉ. सुनील कुमार सिंह, संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने संयुक्त रूप से किया। ट्रॉफी के अनावरण के उपरांत आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता को ऐतिहासिक व सफल बनाने हेतु तैयारियां अंतिम चरण में है।प्रतियोगिता का उदघाटन उपमुख्यमंत्री-सह-खेलमंत्री, बिहार सरकार सम्राट चौधरी करेंगे।

संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को ठहरने व भोजन की व्यवस्था पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में किया गया है जबकि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के पदाधिकारियों के आवासन की व्यवस्था होटलों में किया जायेगा।

संघ के उपाध्यक्ष सह प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आनेवाले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के लिए परिवहन की व्यवस्था पटना जक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व एयरपोर्ट पर से आने-जाने के लिए किया जायेगा। जबकि चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगा। संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दियें जायेंगे।

इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, राकेश रंजन, पटना जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल,शिव नारायण पाल, डॉ.संतोष श्रीवास्तव, संजीव पोद्दार,नेहा रानी,रामबाबू सिंह, अशोक कुमार,घनश्याम सिन्हा सहित संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!