Home Bihar जल्द मिलेगी बिहार के खिलाड़ियों को मिनी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स की सौगात

जल्द मिलेगी बिहार के खिलाड़ियों को मिनी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स की सौगात

क्रिकेट के अलावा इंडोर व आउटडोर गेम के प्रशिक्षण की होगी आधुनिक सुविधा।

by Khelbihar.com

पटना 12 मार्च। बिहार के स्कूली व बाहरी खिलाड़ियों को आधुनिक व स्वच्छ वातावरण वाले माहौल खेल की सुविधा जल्द मिलने जा रही है. राजधानी पटना के नौबतपुर के आजवां गांव स्थित बीपीएल रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की शुरुआत होने जा रही है. इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक बीबी झा ने दी.

उन्होंने बताया कि स्कूल में जहां कक्षा वन से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा है. वहीं स्कूल के प्रांगण में ही यहां विद्यार्थियों के लिए खेल के क्षेत्र में बेहतर करने के उद्देश्य से मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. यहां क्रिकेट के अलावा, आउटडोर गेम्स जैसे फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबॉल वॉलीबॉल खेलों की व्यवस्था होगी. वहीं इंडोर में बैडमिंटन, चेस व कैरम का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इन सभी के लिए मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक को रखा जाएगा. स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में स्कूली बच्चों के अलावा इस क्षेत्र के स्थानीय बच्चों के साथ—साथ राज्य के अन्य जिलों के भी बच्चे खेल का प्रशिक्षण ले सकते हैं. क्योंकि स्कूल में छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के साथ—साथ नौकरी दे रही है. ऐसे में बच्चों को कम उम्र से ही खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करने को कृतसंकल्पित हैं ताकि यहां से भी नेशनल—इंटरनेशनल व ओलंपिक में बच्चे प्रतिभाग कर सके. वहीं स्थानीय स्तर पर ​स्टेडियम न होने से ग्रामीण प्रतिभा भी वंचित रह जाते थे. मिनी स्टेडियम के होने से ग्रामीण बच्चों को भी आगे आने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!