Home Bihar Cricket News, पटना जूनियर डिवीजन लीग:-ट्रैम्फेंट सीसी व विद्यार्थी एथलेटिक क्लब विजयी।

पटना जूनियर डिवीजन लीग:-ट्रैम्फेंट सीसी व विद्यार्थी एथलेटिक क्लब विजयी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने जीत हासिल की।

ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने शर्मा स्पोर्टिंग क्लब को 19 रन और विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने सांस्कृतिक संघ को 3 विकेट से पराजित किया। ये दोनों मैच पहला अधूरा था जिसे आज पूरा किया गया।
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में पिछले दिनों हुए पूल जी के मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर नौ विकेट पर 182 रन बनाये थे और शर्मा स्पोर्टिंग क्लब को 183 रन का लक्ष्य दिया।

शर्मा स्पोर्टिंग क्लब ने मंगलवार को खेले गए मैच में 30 ओवर में नौ विकेट पर 163 रन ही बना सका। विजेता टीम के प्रसुन्न को पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी की ओर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले का अधूरा पूल एच के एक अन्य मैच में सांस्कृतिक संघ ने विद्यार्थी एथलेटिक क्लब को 129 रन का लक्ष्य दिया जिसे विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने 17.2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बना कर पा लिया। विजेता टीम के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी की ओर से दिया गया।


लीग के कॉर्डिनेटर रुपक कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ ग्राउंड पर होने वाले मैच के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ग्राउंड पर अब पांच मार्च को ट्रैम्फेंट सीसी बनाम नेशनल सीसी और छह मार्च एलबीएस सीसी बनाम बीएन एकादश सीसी मैच होगा।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब : 28.1 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट प्रसुन्न 50 रन, अभिनव 33 रन, राहुल 32 रन, अतिरिक्त 32 रन, धीरज 3/28, ज्ञान प्रकाश 3/23, अनुराग 2/19, अभिषेक 1/58
शर्मा स्पोर्टिंग क्लब : 30 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट विवेक 49 रन, अमृत 36 रन, हर्ष 31 रन अतिरिक्त 34 रन, प्रसुन्न 2/24, अजीत 2/27, रौनक 2/37, अभिनय 2/34, अनीस 1/22


दूसरा मैच
सांस्कृति संघ : 27 ओवर में 128 रन आदर्श 33 रन, रिशु 13 रन, सोहित 13 रन, अतिरिक्त 44, शान 2/20, अभिषेक 2/7, प्रभात 2/13, आदित्य 1/19, शशांक 1/11, यश राज 1/20
विद्यार्थी एथलेटिक क्लब : 17.2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन, अभिषेक 60 रन, आदित्य सिंह 17 रन, आदित्य राज 13 रन, अतिरिक्त 27 रन, नवनीत 4/31, कृष 3/35
कल का मैच
मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर : गुरु गोविंद सिंह कॉलेज बनाम खगौल सीसी
सीआईएसएफ ग्राउंड : एलायंस सीसी बनाम जेपीसीसी

Related Articles

error: Content is protected !!