Home Bihar राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टेनिस बॉल टीम लखनऊ रवाना

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टेनिस बॉल टीम लखनऊ रवाना

आरडीएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ट्रायल के आधार पर टीमों का हुआ गठन

by Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर । लखनऊ के केडी सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 5 से 8 अप्रैल तक आयोजित होने वाली टी10 सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। दोनों वर्गों के लिए टीम की घोषणा बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव उमर अली खान ने की ।

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात मुजफ्फरपुर स्टेशन से बरौनी – लखनऊ ट्रेन से बिहार टीम रवाना होगी। मौके पर मुजफ्फरपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बिहार टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए लखनऊ के लिए रवाना किया ।

अवसर पर बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ,मुजफ्फरपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार, अंपायर अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

घोषित टीम इस प्रकार है।

पुरुष वर्ग
आदिल सिद्दीकी, कृष्णकांत ,आलीशान, श्रीधर, शेखर( सभी मुजफ्फरपुर) आकाश कुमार , चंदन राठौर, रॉकी, सूरज कुमार (सभी वैशाली) चंदन कुमार ,साहिल राज, अमर सिंह ,हैप्पी (सभी पटना) मिलनतुललाह, अफजल (दोनों सहरसा) राहुल कुमार, रणवीर , शुभम , प्रिंस राज , नवीन पांडे, रोहित और ऋतुराज सभी भोजपुर। टीम के कोच व मैनेजर प्रवीण कुमार (पटना) होंगे।
राहुल कप्तान और हैप्पी उप कप्तान होंगे।

महिला वर्ग
काजल कुमार (कप्तान) नेहा कुमारी, मैयाआशा कुमारी, कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, अंकिता कुमारी, अक्षा कुमारी, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी, मुस्कान कुमारी और पुतुल कुमारी।
टीम मैनेजर विजय कुमार (आरा )

Related Articles

error: Content is protected !!